IPL 2025

कौन हैं भारतीय छात्र बदर खान सूरी जिसे अमेरिका ने किया गिरफ्तार, हमास और गाजा का क्या है इस केस से कनेक्शन

Who Is Badar Khan Suri: अमेरिका के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में भारतीय मूल के बदर खान सूरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें निर्वासन का सामना करना पड़ सकता है.

Imran Khan claims
Social Media

Who Is Badar Khan Suri: भारतवंशी शोधकर्ता बदर खान सूरी, जो वर्तमान में जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में पोस्टडॉक्टोरल एसोसिएट हैं, को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह अमेरिका में निर्वासन का सामना कर रहे हैं. उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिनमें "हमास प्रोपेगैंडा फैलाने" और "आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ी साजिश" शामिल हैं. उनकी पत्नी गाजा पट्टी से हैं. उनकी पत्नी का नाम 

बदर खान सूरी का जन्म और पालन-पोषण भारत में हुआ. उन्होंने अपनी पीएचडी "शांति और संघर्ष अध्ययन" में दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से की थी. उनका शोध विशेष रूप से अफगानिस्तान और इराक में लोकतंत्र निर्माण की चुनौतियों और बहुसांस्कृतिक समाजों में शांति प्रक्रिया को समझने पर केंद्रित था. उनकी यह शोधपत्र "संविधान निर्माण, विभाजित समाजों और शांति की संभावनाओं" पर आधारित थी. इसके अलावा, वे दक्षिण एशिया और मध्य पूर्व में धर्म, हिंसा और शांति जैसे मुद्दों पर गहरे अध्ययनकर्ता रहे हैं.

बदर खान सूरी जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में अलवलीद बिन तलाल सेंटर फॉर मुस्लिम-क्रिश्चियन अंडरस्टैंडिंग में पोस्टडॉक्टोरल फेलो के रूप में कार्य कर रहे थे. इस विश्वविद्यालय में वे प्रमुखता से "दक्षिण एशिया में बहुसंस्कृतिवाद और अल्पसंख्यक अधिकार" पर एक पाठ्यक्रम पढ़ा रहे थे.

बदर खान सूरी को सोमवार रात वर्जीनिया में उनके घर के बाहर "मास्क पहने हुए एजेंटों" द्वारा गिरफ्तार किया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें "हमास प्रोपेगैंडा फैलाने" और "एक संदिग्ध आतंकवादी से संबंध होने" का आरोप लगाया गया है. अमेरिकी गृह विभाग की सहायक सचिव, त्रिसिया मैक्लॉफलिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर बयान जारी कर कहा, "बदर खान सूरी जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय के विदेशी छात्र थे और सोशल मीडिया पर हमास के पक्ष में प्रोपेगैंडा फैला रहे थे, साथ ही उन्होंने एंटी-सेमेटिज़्म को बढ़ावा दिया."

साथ ही, अमेरिकी सरकार ने यह भी कहा कि बदर खान सूरी का नाम 15 मार्च, 2025 को जारी एक आदेश में आया, जिसमें कहा गया कि उनका अमेरिका में रहना और उनके द्वारा किए गए कार्य, उन्हें निर्वासित किए जाने योग्य बनाते हैं. यह निर्णय अमेरिकी आव्रजन और राष्ट्रीयता अधिनियम (INA) के तहत लिया गया था.

बदर खान सूरी की पत्नी का नाम मफेज सालेह है. वह गाजा से हैं. इस समय वह जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही है और फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं. वह एक अमेरिकी नागरिक हैं.

India Daily