Enemies Of Israel: ईरान की ओर से मिसाइल हमले के बाद यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि इजरायल जल्द ही परमाणु ठिकानों पर हमला कर सकता है. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अमेरिका इजरायल के इस कदम का समर्थन कभी भी नहीं करेगा. इस बीच, जी-7 देशों ने एक आपात बैठक की और ईरान- इजरायल के बीच खुलते युद्ध के खतरों पर चर्चा की. साथ ही युद्ध को और न बढ़ने देने पर विचार किया. इस बीच आइये हम आपको बताते हैं कि आखिर इजराइल के दुश्मन कौन-कौन हैं और IDF कितने मोर्चों पर युद्ध लड़ रही है?
वर्तमान समय में इजरायल सिर्फ हमास और हिज्बुल्लाह के खिलाफ ही नहीं, बल्कि सात अलग-अलग मोर्चों पर लड़ाई लड़ रहा है. इन युद्धों की शुरुआत पिछले साल हमास के हमलों से हुई थी. इसमें 1200 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी. इसके जवाब में, इजरायल ने गाजा में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले किए लेकिन लड़ाई खत्म नहीं हुई है. बल्कि, धीरे-धीरे इसके अन्य मोर्चे खुलने लगे.
लेबनान के हिज्बुल्लाह संगठन ने भी इजरायल पर हमले किए हैं. इजरायली सेना ने पिछले कुछ हफ्तों से हिज्बुल्लाह को अपना निशाना बनाया है और कई प्रमुख कमांडरों को मार गिराया है. अब इजरायल ने लेबनान में जमीनी ऑपरेशन शुरू कर दिया है और 40 किलोमीटर अंदर तक घुसकर हमला किया है. हालांकि, हिज्बुल्लाह ने इजरायली सेना को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिसमें 8 जवानों की जान गई है.
हिज्बुल्लाह के अलावा यमन के हूती विद्रोहियों ने भी इजरायल पर मिसाइलें दागी हैं. इन विद्रोहियों को ईरान से समर्थन मिलता है जिसमें हथियार और प्रशिक्षण शामिल है. मंगलवार को ईरान ने इजरायल पर करीब 200 मिसाइलें दागीं. इसके जवाब में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. वहीं, ईरान ने भी पलटवार की धमकी दी है.
इजरायल सीरिया, इराक और वेस्ट बैंक में भी आतंकवादी गुटों का सामना कर रहा है. सीरिया और इराक के आतंकवादी संगठनों के अलावा, वेस्ट बैंक में फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद (PIJ) संगठन ने भी इजरायल के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. PIJ का मकसद एक इस्लामी फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना करना है और वह इजरायल के विनाश के लिए प्रतिबद्ध है.
कुल मिलाकर, इस समय इजरायल सात अलग-अलग मोर्चों पर सात दुश्मनों का सामना कर रहा है. ये सभी दुश्मन इस्लामिक संगठनों से जुड़े हैं. इजरायल के लिए यह चुनौतीपूर्ण समय है, क्योंकि वह एक साथ कई मोर्चों पर जंग लड़ रहा है.