व्हाइट हाउस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट COVID.gov को अपडेट करते हुए कोविड-19 महामारी की उत्पत्ति को लेकर सनसनीखेज दावा किया है. 18 अप्रैल 2025 को जारी इस अपडेट में कहा गया है कि महामारी की शुरुआत चीन की एक प्रयोगशाला से वायरस के रिसाव के कारण हुई. यह बयान वैश्विक स्तर पर बहस को और तीव्र कर सकता है, क्योंकि यह कोविड की उत्पत्ति पर अब तक का सबसे स्पष्ट सरकारी दावा है.
कोविड की उत्पत्ति पर नया खुलासा
वैश्विक प्रतिक्रियाएं और विवाद
इस घोषणा ने वैश्विक समुदाय में हलचल मचा दी है. चीन ने पहले ही इन दावों को खारिज करते हुए इसे "राजनीति से प्रेरित" करार दिया है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "यह निराधार आरोप है, जिसका मकसद वैज्ञानिक जांच को कमजोर करना और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को नुकसान पहुंचाना है." वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस मुद्दे पर और जांच की मांग की है.
वैज्ञानिक समुदाय की राय
कई वैज्ञानिक इस दावे का समर्थन करते हैं, लेकिन कुछ का कहना है कि प्राकृतिक उत्पत्ति की संभावना को पूरी तरह खारिज नहीं किया जा सकता. व्हाइट हाउस ने जोर देकर कहा, "हम सभी उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाल रहे हैं." यह अपडेट न केवल कोविड की उत्पत्ति को लेकर स्पष्टता लाने की कोशिश है, बल्कि जैव-सुरक्षा और वैश्विक स्वास्थ्य नीतियों पर भी जोर देता है. व्हाइट हाउस ने कहा, "हमें ऐसी घटनाओं से सबक लेना होगा ताकि भविष्य में मानवता को इस तरह के संकट से बचाया जा सके."