menu-icon
India Daily

Chinese Dress Controversy: 'मेड इन चाइना' पहनकर फंसी व्हाइट हाउस की प्रवक्ता, चीन ने ली चुटकी

Made in China Controversy: व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट पर लगे आरोपों के चलते अमेरिका और चीन के बीच एक नया ऑनलाइन विवाद उभरा है, जिसमें चीनी यूजर उनकी ड्रेस को लेकर आलोचना कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Made in China Controversy
Courtesy: Social Media

Made in China Controversy: अमेरिका और चीन के बीच चल रही व्यापारिक तनातनी अब फैशन की दुनिया तक पहुंच गई है. हाल ही में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट उस वक्त ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार बन गईं जब उन्होंने एक ऐसी ड्रेस पहनी, जो कथित तौर पर चीन में बनी थी. चीनी सोशल मीडिया और राजनयिकों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और लेविट पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया.

चीनी राजनयिक ने उड़ाया मजाक

बता दें कि चीन के डेनपसार (इंडोनेशिया) स्थित महावाणिज्यदूत झांग झिशेंग ने सोशल मीडिया पर लेविट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''चीन पर आरोप लगाना व्यवसाय है. चीन में खरीदारी करना जीवन है.'' उन्होंने दावा किया कि लेविट की ड्रेस में जो लेस लगी है, वह चीन के माबू में बनी है.

यूजर्स बोले- 'पाखंड की हद है'

इस पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, ''लीविट ने चीनी ड्रेस पहनकर मेड इन चाइना की आलोचना की, यह कितना पाखंड है?'' वहीं एक और ने कहा, ''राजनीतिज्ञों की क्लासिक चाल- चीन को दोष दो लेकिन चीनी चीजें इस्तेमाल करो.''

समर्थकों ने किया बचाव

हालांकि, कुछ यूजर्स ने लीविट का बचाव करते हुए दावा किया कि उनकी ड्रेस फ्रांसीसी मूल की है और वायरल तस्वीर चीनी कॉपी है. कुछ ने इसे नकली सामान का मामला बताया और कहा कि चीन नकली ब्रांड्स के लिए बदनाम है.

पुराना मुद्दा फिर चर्चा में

इसके अलावा, इस विवाद ने एक बार फिर ट्रम्प के 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' (MAGA) सामान की याद दिला दी, जिसे लेकर पहले भी आरोप लग चुके हैं कि वह चीन में बनवाया गया था.