Which Countries Have the Largest Gold Reserves: पूरी दुनिया में इस समय सोने यानी गोल्ड की खूब चर्चा हो रही है. ये चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि सोने अब तक अपने सबसे उच्चतम स्तर पर है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने के भाव में आई तेजी ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. गुरुवार को 24 कैरेट 10 ग्राम प्रति दर से सोना 538 रुपये उछलकर 69,902 रुपये पर पहुंच गया था. सोने की इस कीमत ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया था. इसीलिए पूरी दुनिया में ये चर्चा का विषय बना हुआ है. अब ऐसे में हम सबके लिए ये जानना जरूरी है कि पूरी दुनिया में किसी देश के पास सोना का सबसे ज्यादा खजाना है.
गोल्ड के मामले में एक समय भारत सोने की चिड़िया कहा जाता था. लेकिन आज हालात बदल गए हैं. आज सोने की दुनिया में अमेरिका का राजा है. उसे गोल्ड का राजा कहा जाता है. पूरी दुनिया में उसी के पास सबसे ज्यादा गोल्ड है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के पास 8,133 मीट्रिक टन सोना है.
19वीं सदी में सोने के दम पर ही अंतरराष्ट्रीय व्यापार हुआ करता था. पहले विश्व युद्ध और दूसरे विश्व युद्ध में अमेरिका ने ब्रिटेन और अन्य देशों को सैन्य उपकरण मुहैया कराकर उसके बदले उनसे खूब सोना इकठ्ठा कर लिया. पहले और दूसरे विश्व युद्ध में अमेरिका ने इतना सोना एकत्रित कर लिया कि वह गोल्ड का किंग बन गया. इसके बाद जब उसका गोल्ड रिजर्व थोड़ा कम हुआ तो उसने चालाकी से अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए डॉलर को इंटरनेशनल करेंसी के रूप में दर्जा दे दिया था.