menu-icon
India Daily

मरियम नवाज ने जब UAE के 'शहजादे' पर रखा हाथ, पाकिस्तान में आई सुनामी

पाकिस्तानी पीएम की बेटी मरियम नवाज का हाथ मिलाना भाड़ी पड़ गया. पूरे पाकिस्तान में उनके हाथ मिलाने को लेकर चर्चा की जा रही है. कुछ लोग इसे काफी आम बात बता रहें हैं, वहीं कुछ लोगों ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Maryam Nawaz Sharif handshake
Courtesy: Social Media

Maryam Nawaz Sharif handshake: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चे में है. उनके नाम के चर्चा के पीछे जो कारण है वो काफी दिलचस्प है. दरअसल मंगलवार को यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद और उप राष्ट्रपति शेख मंसूर बिन जायद पाकिस्तान की निजी यात्रा पर पहुंचे थे. इस दौरान मरियम ने हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया. जिसके बाद पूरे पाकिस्तान में इस विषय पर लगातार चर्चा हो रही है. 

मरियम और यूएई राष्ट्रपति की हाथ मिलाते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसपर पाकिस्तान की आवाम तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रही है. कुछ लोगों ने मरियम शरीफ का हाथ मिलाना समय के हिसाब से बिल्कुल सही बताया है, वहीं कुछ लोग इसे शरीयत यानी की इस्लामी कानून के खिलाफ बता रहे हैं. 

आपस में भीड़ गए लोग

पाकिस्तान में सोशल मीडिया पक इमरान खान के सपोर्टर और नवाज शरीफ के समर्थक आपस में भीड़ गए हैं. दोनों गुटों में जलकर बहस हो रही है. इमरान के समर्थकों ने मरियम का हाथ मिलना पूरी तरह से गलत बताया है . वहीं मरियम के समर्थकों ने इमरान खान का महिलाओं से हाथ मिलाने पर सवाल उठाया है. हालांकि कुछ लोग मरियम के पुराने बातों को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल जब कुछ समय पहले एनबीए ने जब किसी जांच के मामले में मरियम को पेश होने के आदेश दिया था तब उन्होंने अजीब बहाना देते हुए कहा था कि वो इस जांच में पेश होना नहीं चाहती हैं क्योंकि वहां मौजूद सभी व्यक्ति गैर मरहम होंगे. जिनके सामने वो बिल्कुल भी सहज नहीं है. 

एयरपोर्ट पर स्वागत करने पहुंचे पाकिस्तानी पीएम

UAE के राष्ट्रपति के स्वागत में खुद शहबाज शरीफ और उनकी भतीजी मरियम शरीफ एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. इस दौरान ये तस्वीर कैमरे में कैद हो गई. मरियम का हाथ मिलाना पाकिस्तान में एक बड़ा मुद्दा बन चुका है. लोग एक महिला का किसी गैर मर्द से हाथ मिलाना गलत बता रहे हैं, हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि आज के समय में कई विदेश जाकर पढ़ाई करते हैं. वहां रहकर काम करते हैं क्या ऐसा करना गलत है? अगर गलत है तो पाकिस्तान के हर मां-बाप अपने बच्चों को वापस ले आए. आज के समय में हाथ मिलाना काफी आम बात है.