menu-icon
India Daily

पाक में किसकी बनेगी सरकार? PML-N और PPP की बैठक फिर बेनतीजा खत्म

Pakistan Election 2024 Result: पाकिस्तान में गठबंधन सरकार बनाने के लिए पीपीपी और पीएमएल-एन में बैठकों का दौर जारी है. कई अहम मसलों पर बातचीत के लिए दोनों दल सोमवार को फिर वार्ता के लिए बैठेंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
meeting of PML-N and PPP

Pakistan Election 2024 Result: पाकिस्तान में किसी एक दल को बहुमत न मिल पाने के कारण गठबंधन सरकार बनाने के लिए बातचीत जारी है. गठबंधन सरकार में सत्ता बंटवारे का फॉर्मूला तय करने के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ( PML-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के बीच शनिवार को हुई बैठक फिर से बेनतीजा साबित हुई है. बैठक से  जुड़े सूत्रों ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि दोनों दलों के बीच बातचीत में प्रगति हुई है और शेष बची चीजें जल्द ही सुलझा ली जाएंगी. 

मजबूत लोकतांत्रिक सरकार बनाने के लिए कर रहे काम

पीपीपी और पीएमएल-एन का पैनल बातचीत के लिए सोमवार को फिर से बातचीत के लिए बैठेगा. दोनों पक्षों द्वारा जारी किये गए बयान के अनुसार, दलों ने अपने-अपने प्रस्ताव रखे. इन प्रस्तावों पर गहन चर्चा की आवश्यकता है. सोमवार को दोनों दल फिर से एक साथ बैठेंगे. PML-N ने जारी किए गए अपने बयान में कहा कि हम मजबूत लोकतांत्रिक सरकार बनाने के लिए काम कर रहे हैं. 

शहबाज शरीफ बनेंगे पीएम

गठबंधन में नवाज शरीफ की पार्टी से पीएम पद का उम्मीदवार होगा यह तय हो चुका है. शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री के पद के लिए नामित किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, उनके नाम पर सहमति तय मानी जा रही है. वहीं, पीपीपी राष्ट्रपति पद और कई अहम मंत्रालयों की मांग कर रहा है. इस कारण बातचीत लंबी खिंचती जा रही है.

पीटीआई समर्थक लगा रहे ये आरोप 

पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव संपन्न हुए थे. जेल में कैद पीटीआई के फाउंडर इमरान खान के समर्थक उम्मीदवारों ने सबसे ज्यादा 265 में से 93 सीटों पर जीत हासिल की थी. पीएमएल-एन ने जहां 75 सीटें तो पीपीपी ने 54 सीटों पर जीत हासिल की है. शेष सीटें अन्य दलों ने हासिल की है. सरकार बनाने के लिए 266 में से 133 सीटों की जरूरत है. ऐसे में राजनीतिक दल मिलकर सरकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. पीटीआई नेता चुनावों में धांधलेबाजी का आरोप लगा रहे हैं.