menu-icon
India Daily

क्या है Pleasure Squad जिसमें किम जोंग उन के लिए चुनी जाती हैं 25 कुंवारी लड़कियां, काम जानकर हो जाएंगे हैरान

किम जोंग उन के प्लेजर स्क्वॉड के लिए हर साल 25 लड़कियों का चयन होता है. ये सभी स्कूल की कम उम्र की कुंवारी लड़कियां होती हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kim Jong Un Pleasure Squad

नार्थ कोरिया में तानाशाही चलता है. देश में किम जोंग की मनमानी चलती है, उन्हें जो अच्छा लगता है वो करते हैं. किंम अपना मनोरंजन करने के लिए प्लेजर स्क्वॉड अपने आस-पास रखते हैं. जिसका काम उन्हें और उनके सहयोगियों को खुश रखना होता है. प्लेजर स्क्वॉड में स्कूल की 25 कुवारी लड़कियां होती हैं. इससे भागी एक लड़की योनमी पार्क ने ब्रिटिश मीडिया डेली स्टार को दिए इंटरव्यू में इस स्क्वॉड का खुलासा किया है.

नार्थ कोरिया से भागी योनमी ने बताया कि किम जोंग के प्लेजर स्क्वॉड के लिए हर साल 25 लड़कियों का चयन होता है. ये सभी स्कूल की कम उम्र की कुंवारी लड़कियां होती हैं. योनमी ने बताया कि उनका भी इस स्क्वॉड में दो बार चनय हुआ था, लेकिन फैमिली स्टेटस के कारण इसमें शामिल नहीं हुईं.  

देशभर के स्कूल में घूमते हैं अधिकारी

देश भर से 25 लड़कियों को खोजने के लिए सरकारी अधिकारी सभी स्कूल और क्लासरूम में घूमते हैं. उनकी नजर सुंदर लड़कियों पर होती हैं. जहां कोई अच्छी लड़की मिलती है तो उसकी फैमली बैकग्रांउड़ चेक करते हैं.  वे ऐसी लड़कियों को इस स्क्वॉड में शामिल नहीं करते हैं, जिनके परिवार का कोई नॉर्थ कोरिया से भाग गया हो, या जिसके साउथ कोरिया में रिश्तेदार हैं.

कई राउंड में होता है सलेक्शन

पहले राउंड में लड़की का मेडिकल चेकअप किया जाता है, लड़की के शरीर पर दाग-धब्बे, तिल जैसी खामियां होती है तो उसे छांट दिया जाता है. जो लड़ी मेडिकल पास कर लेती हैं उन्हें  राजधानी प्योंगयांग भेजा जाता है. एक बार अगर इस स्क्वॉड के लिए किसी लड़की को चुन लिया जाता है, तो उनका मकसद सिर्फ तानाशाह और उनके अधिकारियों को खुश करना होता है.

पहला प्लेजर स्क्वॉड कैसे बना? 

कई रिपोर्ट्स का दावा है कि दिवंगत पू्र्व कोरियाई तानाशाह किम जोंग इल ये मानते थे कि कुंवारी लड़की के साथ संबंध बनाने से आदमी ज्यादा जीता है. 2011 में 70 वर्ष की उम्र में किम जोंग इल की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस स्क्वॉड को भी बनाने का आइडिया किम जोंग इल का था. उन्होंने अपने पिता के लिए सबसे पहला प्लेजर स्क्वॉड बनाया था. वो अपने पिता को खुश रखना चाहते थे.  इससे किम सुंग अपने बेटे से इतने खुश हुए कि उन्होंने उसे अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया.

प्लेजर स्क्वॉड से निकलने के बाद लड़कियों का क्या होता है? 

किम जोंग उन को अपने स्क्वॉड में वेस्टर्न वुमन्स पसंद हैं, कहा जाता है कि किम जोंग उन की पत्नी भी प्लेजर स्क्वॉड का हिस्सा थी. तानाशाह के डर से इन लड़कियों के घरवाले भी इन्हें इस काम के लिए भेज देते हैं. Pleasure Squad को तीन भाग में बांटा जाता है. पहला ग्रुप का काम मसाज देने का होता है. दूसरा ग्रुप गाना, डांस करता है. वहीं तीसरी ग्रुप सेक्शुअल एक्टिविटी में हिस्सा लेते हैं.  इस प्लेजर स्क्वॉड की लड़कियां 20 साल की हो जाती है तो इनकी शादी लीडर्स के बॉडीगार्ड्स से करा दी जाती है.