menu-icon
India Daily

Norovirus : कोरोना के बाद अब नोरोवायरस से परेशान है अमेरिका, जानिए इसके लक्षण और बचने के उपाय 

नए साल पर जहां पूरी दुनिया जश्न मना रही है, वही अमेरिका के लोग नोरोवायरस से बहुत परेशान है. साल 2024 के अंतिम महीने और 2025 जनवरी के बीच  90 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. ये बीमारी लोगों में तेजी से फैल रही है. ये एक से दूसरे से लोगों को संक्रमित कर सकती है.

Norovirus in America

Norovirus in America: नए साल पर जहां पूरी दुनिया जश्न मना रही है, वही अमेरिका के लोग नोरोवायरस से बहुत परेशान है. साल 2024 के अंतिम महीने और 2025 जनवरी के बीच  90 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. ये बीमारी लोगों में तेजी से फैल रही है. ये एक से दूसरे से लोगों को संक्रमित कर सकती है. सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन’ (CDC) के अनुसार, अमेरिका के कई हिस्सों में इसके मामला बढ़ते दिख रहे हैं. आखिर क्या है नोरोवायरस? जानिए इसके लक्षण, कारण और बचाव के तरीके. 

नोरोवायरस से इंसानों के पेट और आंतों पर सबसे पहले असर पड़ता है. जिसके कारण इस बीमारी को गैस्ट्रोएन्टेराइटिस की बीमारी के नाम से भी जाना जाता है. इस वायरल से संक्रमित लोगों को सबसे पहले उल्टी, दस्त और फिर पेट में दर्द जैसे लक्षण  देखने को मिलते है. फिर कुछ दिनों बाद सर में दर्द और हमेशा थकान महसूस होता है. 

कैसे फैल रही बीमारी 

नोरोवायरस दूषित खाना खाने और पानी के कारण लोगों में फैल रहा है. ये संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी तेजी से फैल रहा है. अभी तक सबसे ज्यादा केस संक्रमित भोजन करने से लोगों में फैला है. इस बीमारी का कई निर्धारित इलाज नहीं है. अभी तक डॉक्टर बस लक्षण के आधार पर लोगों का इलाज कर रहे है. 

महामारी विशेषज्ञों ने बताया कि नोरोवायरस कोई नई बीमारी नहीं बल्की ये बहुत पुरानी बीमारी ही है. इस वायरस का सबसे पहला मामला साल 1968 में देखने को मिला था. जो ओहियो के नॉरवॉक में एक स्कूल से सामने आया था. उस समय भी इसका स्ट्रेन मिला था, लेकिन बाद में इसका नाम नोरोवायरस रखा गया. 

क्या है इसके बचाव के तरीके 

  • किसी भी चीज़ को छूने के बाद अपने हाथ अवश्य धोएं.
  • दूषित भोजन और गंदे पानी से दूर रहे. 
  • संक्रमित व्यक्ति से दूर रहे. 
  • पेट में किसी भी प्रकार की दिक्कत होतो डॉक्टर से जरूर मिले.