menu-icon
India Daily

अमेरिका के साथ मिलकर क्या प्लान कर रहा है इजरायल? नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रम्प से फोन पर की बातचीत

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से फोन पर बातचीत की है. इस दौरान ईरान, हिजबुल्लाह और सीरिया समेत कई मुद्दों पर बात की गई है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Benjamin Netanyahu
Courtesy: Social Media

Benjamin Netanyahu: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ले फोन के माध्यम से बातचीत की है. इस फोन कॉल के दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की है. जिसमें ईरान के साथ इजरायल का चल रहा युद्ध, हिजबुल्लाह का आतंक और सीरिया का मुद्दा प्रमुख रहा. 

इस बात की जानकारी देते हुए नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने संकेत दिया है कि इजरायल और ईरान के बीच चल रहा तनाव किसी भी दिन युद्ध का रुप ले सकता है. उन्होंने वीडियो पर बताया कि इजरायल अपने विरोधी ईरान और उसके सशस्त्र सहयोगियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है. 

इजारयली बंधकों को लेकर चर्चा

डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर हुई बातचीत की जानकारी देते हुए इजरायली पीएम ने कहा कि मैने शनिवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की है. हमने बहुत ही दोस्ताना और गर्मजोशी के माहौल में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की है. इस दौरान इजारयली बंधकों को गाजा के कब्जे से छुड़ाने के मुद्दे पर बात की गई है. इस वीडियो में इजरायली पीएम ने कहा कि मैने पहले ही कहा था कि हम मिडिल ईस्ट को जल्द ही बदल देंगे और अब कुछ वैसा ही हो रहा है. सीरिया, लेबनान, गाजा और ईरान सब बदल चुका है. उन्होंने कहा कि अभी भी हिजबुल्लाह को हथियारबंद होने से रोकने में लगे हैं और ऐसा ही होगा. 

सीरिया के मुद्दे पर हुई बातचीत

नेतन्याहू ने अपने वीडियो में आगे कहा कि हमने फोन कॉल पर इजरायल के बंधकों को घर वापस लाने के मुद्दे पर बात की है. हम अपने देश के उन सभी नागरिकों को वापस लाएंगे जिन्हें गाजा में बंधक बनाया गय है, चाहे वो जीवित आएं या फिर मृत. मुझे पता है कि ईश्वर की मदद से हम अपने लक्ष्यों को पूरा करेंगे. वहीं सीरिया के हाल पर बात करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि सीरिया के साथ संघर्ष में कोई दिलचस्पी नहीं है. इम हकीकत के हिसाब से इजरायल की नीति तय करेंगे. नेतन्याहू ने गोलान हाइट्स को लेकर कहा कि हम इसे समृद्ध बनाएंगे और इसे बसाएंगे.

दो सालों से चल रहा युद्ध

बता दें कि हमास आतंकी संगठन ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था. जिसमें लगभग 1200 लोग मारे गए थे, वहीं 250 लोगों को बंधक बनाया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी इजारयल के  100 लोगों को हमास ने बंधक बनाया हैं. वहीं इजरायली हमलों में लगभग 45,000 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं.