US Gold Card Scheme Donald Trump: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक ऐसी घोषणा की जिसने अप्रवासियों के चेहरों पर खुशी ला दी. यह घोषणा थी गोल्ड कार्ड की. यह ऐसा कार्ड है जिसे 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 43,58,02,750 रपये में अमेरिका बेचेगा. Gold Card को ग्रीन कार्ड का एक प्रीमियम वर्जन माना जाएगा. इस कार्ड के जरिए अमेरिका की नागरिकता मिलने में अप्रवासियों के लिए बड़ी ही आसानी होगी. ट्रंप ने ओवल ऑफिस में इस योजना के बारे में बातते हुए कहा कि गोल्ड कार्ड अप्रवासियों को ग्रीन कार्ड की सुविधाएं देगा और इसके साथ ही उनके नागरिकता का रास्ता भी साफ होगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि गोल्ड कार्ड 35 साल पुराने वीजा कार्ड की जगह लेगा. इसकी कीमत 5 मिलियन डॉलर होगी. उन्होंने कहा, " जैसे आपके पास ग्रीन कार्ड है तो यह गोल्ड कार्ड है. हम इस कार्ड की कीमत लगभग 5 मिलियन डॉलर रखेंगे. गोल्ड कार्ड आपको ग्रीन कार्ड की सुविधाएं देगा. इससे अमेरिका की नागरिकता भी आसानी से मिलेगी. यह कार्ड अमीर व्यक्तियों के लिए बनाया गया है जो अमेरिका में निवेश करने की योजना बना रहे हैं.
गोल्ड कार्ड योजना मौजूदा ईबी-5 (EB-5) कार्यक्रम की जगह लेगी. ईबी-5 अप्रवासी निवेशकों (उद्योगपतियों) को अमेरिकी बिजनेसेस में निवेश करके ग्रीन कार्ड प्राप्त करने का रास्ता साफ करती है.
डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि गोल्ड कार्ड खासकर अमीर लोगों के लिए हैं. इसे खरीदने वाले अमीर लोग अमेरिका में आएंगे, धन खर्च करेंगे, टैक्स भरेंगे और अमेरिका में रोजगार के अवसर पैदा करेंगे. उनका यह मानना था कि इस योजना से अमेरिका को आर्थिक रूप से बहुत ज्यादा फायदा होगा. ट्रंप का कहना साफ है कि अमीर लोग आएंगे तो अमेरिका उन्हें आसानी से नागरिकता देगा.
गोल्ड कार्ड योजना कब शुरू होगी इसकी जानकारी देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह आने वाले दो सप्ताह में शुरू किया जाएगा. उन्होंने इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं शेयर की. आने वाले समय में इसके बारे में और भी अधिक जानकारी निकलकर सामने आएगी.
ट्रंप ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि गोल्ड कार्ड के लिए उन्हें कांग्रेस की मंजूरी लेनी होगी. दरअसल, अमेरिका में नागिरकता के लिए नियम और कानून अमेरिकी की कांग्रेस बनाती है. यहां कांग्रेस का अर्थ पार्लियामेंट से है. जैसे भारत में संसद होती है वैसे अमेरिका में कांग्रेस होती है.