menu-icon
India Daily

'क्या हुआ, मैं यहां क्यों हूं...', चौंका रहा विमान हादसे में जिंदा बचे 2 क्रू मेंबर का ये सवाल!

दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में 179 लोगों की जान चली गई. हालांकि दो लोग चमत्कारी रुप से बच गए. होश में आते ही इन दोनों ने कुछ ऐसा सवाल किया जिसे सुनकर डॉक्टर भी आश्चर्यचकित रह गए.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
South Korea Plane Crash
Courtesy: Social Media

South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को दर्दनाक विमान हादसा हुआ. इस घटना के दौरान विमान में 181 लोग मौजूद थे, जिनमें से 179 लोगों की जान चली गई. इतने भयावह दुर्घटना के बाद भी दो लोगों की जान बच गई. ये दोनों लोग क्रू मेंबर बताए जा रहे हैं. एक का नाम ली और दूसरे का क्वोन बताया जा रहा है. जब विमान हादसा हुआ तो दोनों यात्रियों के बचाव की कोशिश में लगे थे. 

मिल रही जानकारी के मुताबिक दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.  होश में आने के बाद ली कुछ भी पहचान नहीं पा रहे थे. डॉक्टरों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उन्हें सर पर चोट लगी है, जिसके कारण उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. 

दिमाग पर चोट का असर

विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना के दौरान ली (32 वर्ष) विमान के पिछले हिस्से में मौजूद थे. जहां वो यात्रियों की सहायता कर रहे थे. इसी दौरान विमान हादसे का शिकार हो गया और उनका बायां कंधा टूटा गया. इसके अलावा सिर में गंभीर चोट लगी. घटना के बाद ली होश में थे लेकिन उन्हें गहरा शॉक लगा था. वो परिस्थितियों को बिल्कुल भी समझ नहीं पा रहे थे. डॉक्टरों ने बताया कि उनके द्वारा दी गई यह प्रतिक्रिया घटना के मानसिक आघात का परिणाम हो सकती है. इलाज के दौरान उन्होंने डॉक्टरों से अजीब तरह का सवाल करते हुए पूछा कि क्या हुआ? और मैं यहां क्यों हूं?

टुकड़ों में बटी हड्डियां

वहीं घटना में बचने वाली दूसरी व्यक्ति क्वोन भी चालक दल की सदस्य थीं. हादसे के समय पर वो भी विमान के पिछले में थी. घटना के बाद तलाशी अभियान में बचाव टीम को विमान के पिछले हिस्से में मलबे के बीच मिलीं. डॉक्टरों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उनकी कई हड्डियां टूट गई और पेट में गंभीर चोटें आईं है. डॉक्टरों ने बताया कि वो भी इस दुर्घटना को याद नहीं कर पा रही थीं. हालांकि उनकी जान को फिलहाल खतरा नहीं है.  

181 में केवल दो की बची जान

दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को हंगामा तब मच गया जब लैंड कर रही फ्लाइट अचानक अनियंत्रित होकर बाड़े से टकरा गई. प्राथमिक जांच में पता चला कि विमान एक पक्षियों के झुंड से टकरा गया था. इस टक्कर से विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आ गई. लैंडिंग गियर पूरी तरह न खुलने के कारण पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की. लेकिन लैंडिंग के दौरान विमान टूटकर कई टुकड़ों में बिखर गया. इस घटना में 179 लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग बच निकलें. विमान दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें  दुर्घटनाग्रस्त होते ही घटनास्थल पर धुएं का घना गुबार नजर आ रहा है.