ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर पूर्वी अजरबैजान में हादसे का शिकार हो गया है. हादसा ऐसी जगह हुआ, जहां घना जंगल और पहाड़ी है. कई रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. घने कोहरे, सर्दी, बारिश और खराब मौसम के चलते तलाश में दिक्कत आ रही है. सर्च टीम ने हेलिकॉप्टर को ढूंढ लिया है.
ईरान सरकार ने हेलिकॉप्टर को खोजने के लिए कई टीमें बनाई है. रूस ने भी अपनी रेस्क्यू टीम भेजी है. ईरान के स्टेट मीडिया IRNA के मुताबिक, रईसी 19 मई की सुबह अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने गए थे. वापस लौटने के दौरान अजरबैजान की सीमा के करीब ईरान के वरजेघन शहर में यह हादसा हुआ.
पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है. पीएम ने कहा राष्ट्रपति रायसी की हेलीकॉप्टर उड़ान के संबंध में रिपोर्टों से अत्यधिक चिंतित हूं. हम संकट की इस घड़ी में ईरानी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं, और राष्ट्रपति और उनके साथियों की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं.
Deeply concerned by reports regarding President Raisi’s helicopter flight today. We stand in solidarity with the Iranian people in this hour of distress, and pray for well being of the President and his entourage.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 19, 2024
क्रैश हेलिकॉप्टर से सिंग्नल मिला
इंग्लिश न्यूज चैनल अलजजीरा के मुताबिक, पूर्वी अजरबैजान में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कमांडर ने दावा किया है कि सुरक्षाबलों को क्रैश हेलिकॉप्टर और एक क्रू मेंबर के फोन से सिग्नल मिले हैं. हम सिग्नल के आधार पर सुरक्षाबलों के साथ लोकेशन की ओर बढ़ रहे हैं. इससे पहले कार्यकारी मामलों के लिए राष्ट्रपति के डिप्टी मोहसिन मंसूरी ने हेलिकॉप्टर में सवार एक अधिकारी और क्रू मेंबर के एक सदस्य से संपर्क का दावा किया था.
ईरानी मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति रईसी के साथ हेलीकॉप्टर में सैय्यद मोहम्मद-अली अल-हाशेम, तबरेज के जुमा व जमात और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन सबार थे. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर सेना और बचावकर्मियों की टीम को भेजने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि, मौसम खराब होने के कारण बचाव दल नहीं पहुंच पाया है.
उधर इजरायल ने इस घटना में अपना हाथ होने से इंनकार किया है. इजरायली अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति रईसी की मौत हो सकती है. हम इसपर नजर बनाए हुए हैं. इजराइली अधिकारी घटना पर टिप्पणी करने से बच रहे हैं.