menu-icon
India Daily

'हमें आपकी बहुत याद आई', पीएम मोदी को गले लगाकर बोले राष्ट्रपति ट्रंप

पीएम मोदी और ट्रंप बीच गजब की बॉन्डिंग दिखी. ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के वेस्ट विंग लॉबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन करते हुए गर्मजोशी से गले मिले, ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा, हमें आपकी बहुत याद आई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
PM Modi
Courtesy: IMAGE: WHITE HOUSE/X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप एक दूसरे से दोस्त की तरह मिले. ट्रंप के दूसके बार राष्ट्रपति बनने के बाद यह पीएम मोदी की पहली मुलाकात थी. दोनों के बीच गजब की बॉन्डिंग दिखी. ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के वेस्ट विंग लॉबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन करते हुए गर्मजोशी से गले मिले, ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा, हमें आपकी बहुत याद आई. पीएम मोदी ने भी रिपब्लिकन नेता को फिर से देखकर खुशी जताई. 

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले व्हाइट हाउस में भारतीय झंडे लगाए जा रहे थे. प्रधानमंत्री ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद अमेरिका का दौरा करने वाले पहले कुछ विश्व नेताओं में से एक हैं. उन्हें नए प्रशासन के कार्यभार संभालने के तीन सप्ताह के भीतर यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया गया है. व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ ने एक्स पर पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर साझा की. विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा सहित भारतीय प्रतिनिधिमंडल पीएम मोदी के आगमन के तुरंत बाद व्हाइट हाउस पहुंचे.

ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की

इस मुलाकात के दौरान डोनल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भारत में अच्छा काम कर रहे हैं. वे एक मजबूत और बेहतर नेता हैं. व्हाइट हाउस में गर्मजोशी से गले लगाकर उनका स्वागत करते हुए उन्होंने कहा, "हमें आपकी बहुत याद आई. राष्ट्रपति ट्रम्प ने पीएम की प्रशंसा की और पीएम को भेंट की गई पुस्तक "अवर जर्नी टुगेदर" में लिखा 'मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, यू आर ग्रेट'. मैं अपने मित्र पीएम मोदी का स्वागत करते हुए रोमांचित हूं. वह एक खास व्यक्ति हैं. पीएम मोदी लंबे समय से मेरे मित्र हैं. वह मुझसे कहीं ज्यादा सख्त वार्ताकार हैं. 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे विदेश मंत्री एस जयशंकर

नवंबर 2024 से अब तक पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच दो बार फोन पर बात हो चुकी है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम मोदी के विशेष दूत के तौर पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था. यात्रा के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से भी मुलाकात की और जनवरी 2025 में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया.