menu-icon
India Daily

India Pakistan Tension: 'हमारे पास 130 परमाणु बम...' मोदी की वॉटर स्ट्राइक से पाक मंत्री की गीदड़ भभकी, बौखलाहाट में उगले जहरीले बोल

India Pakistan Tension: हनीफ अब्बासी ने चेतावनी दी है कि यदि भारत सिंधु जल संधि को निलंबित कर पाकिस्तान की जल आपूर्ति रोकने का प्रयास करता है, तो उसे युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
 Hanif Abbasi provocative statement
Courtesy: Social Media

India Pakistan Tension: पाकिस्तान के मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा है कि अगर भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित किया और पाकिस्तान की जल आपूर्ति रोकी, तो उसे 'पूर्ण युद्ध' के लिए तैयार रहना चाहिए. अब्बासी ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान के पास मौजूद घोरी, शाहीन और गजनवी मिसाइलें और 130 परमाणु हथियार खासतौर पर भारत को निशाना बनाने के लिए तैनात हैं.

'पानी रोका तो जंग तय' - अब्बासी की खुली धमकी

बता दें कि हनीफ अब्बासी ने जोर देते हुए कहा, ''अगर वे हमें पानी की आपूर्ति बंद कर देते हैं, तो उन्हें युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए. हमारे पास जो सैन्य उपकरण और मिसाइलें हैं, वे किसी शो-पीस के लिए नहीं रखी गईं. कोई नहीं जानता कि हमने कहां-कहां परमाणु हथियार छिपाए हैं. ये सारी मिसाइलें आप पर ही टारगेट की गई हैं.''

उनकी यह धमकी भारत द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सिंधु जल संधि को निलंबित करने और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने के फैसले के बाद आई है. गौरतलब है कि पहलगाम हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी.

भारत पर आरोप, अपने गुनाह छिपाने की कोशिश

वहीं अब्बासी ने भारत पर आरोप लगाया कि वह अपनी सुरक्षा विफलताओं को छुपाने के लिए पाकिस्तान पर हमला बोल रहा है. उन्होंने कहा, ''भारत को अपने एक्शन के नतीजे अब दिखने लगे हैं.'' पाकिस्तान के मंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय एयरलाइंस को पाकिस्तान द्वारा हवाई क्षेत्र बंद करने से बड़ा झटका लगा है और अगर यह स्थिति 10 दिन और रही तो 'भारत की एयरलाइंस दिवालिया हो जाएंगी.'

ख्वाजा आसिफ का कबूलनामा और नए आरोप

इस बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी हाल ही में विवादास्पद बयान दिया कि पाकिस्तान ने पिछले तीन दशकों से अमेरिका और ब्रिटेन के कहने पर आतंकवादी समूहों को समर्थन दिया. आसिफ ने दावा किया कि अगर पाकिस्तान सोवियत संघ के खिलाफ युद्ध में शामिल नहीं होता और 9/11 के बाद भी अलग रहता, तो आज उसका रिकॉर्ड "बिलकुल साफ" होता.

इसके साथ ही आसिफ ने भारत पर भी आरोप लगाया कि पहलगाम आतंकी हमला खुद भारत ने करवाया ताकि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम किया जा सके. उन्होंने कहा, ''लश्कर-ए-तैयबा अब मौजूद नहीं है... हमारी सरकार ने इस हमले की कड़ी निंदा की है.''