Pakistan PM Shahbaz Sharif: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने तालिबान को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस्लामाबाद में स्पेशल इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन काउंसिल (SIFC) की एपेक्स कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि, 'तालिबान को कुचले बिना पाकिस्तान आगे नहीं बढ़ सकता.'
गौरतलब है कि पाक पीएम की तरफ से ये बयान ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर तनाव बढ़ रहा है। दोनों देशों की सीमाओं पर इन दिनों कई हिंसक घटनाएं भी देखी गईं. पाक पीएम शहबाज शरीफ बोले तालिबान ने फिर से सिर उठाया है और इसे कुचले बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते हैं.
'तालिबान को कुचले बिना पाकिस्तान आगे नहीं बढ़ सकता'
अपने भाषण को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "आये दिन कोई न कोई घटना घटती रहती है. चाहे वह 10 अधिकारी हों या फिर 5, फ्रंटियर कॉर्प्स, पुलिस या फिर सेना के जवान, उनकी शहादत हमारे लिए सबसे बड़ा बलिदान है." पीएम शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के राजनीतिक और सैन्य स्टेकहोल्डर से साथ होने की अपील की. इसके साथ ही पाक पीएम ने देश में बढ़ते हुए सुरक्षा संकट से निपटने की जरूरतों पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "हम सभी को इस खतरे से निपटने और देश के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक मंच पर साथ आना होगा."
पाकिस्तान की सेना ने अफगानिस्तान के कई इलाकों को बनाया था निशाना
बता दें, बीते 24 दिसंबर को पाकिस्तान की सेना ने अफगानिस्तान के कई इलाकों को निशाना बनाया था, जिसमें करीब 46 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस हमले में मारे गए अधिकांश बच्चे और महिलाएं थीं. ये हमला आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान को खत्म करने के इरादे से किया गया था. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान में हुए कई हमलों में शामिल रहा है. इस हमले के बाद अफगान तालिबान ने हमलों को संप्रभुता का उल्लंघन बताते हुए हमले की निंदा की और बदला लेने की कसम खाई.