menu-icon
India Daily

साउथ कोरिया में मिलिट्री के लड़ाकू विमान ने अपने लोगों पर बरसाए बम, घनी आबादी में तबाही का देखें Video

साउथ कोरिया की सेना ने इस घटना के लिए एक जांच समिति का गठन किया है. सेना ने आगे कहा कि वह प्रभावित पक्षों के लिए मुआवजा सहित सभी सहायता के लिए प्रतिबद्ध है.

 South korea Millitary jets
Courtesy: @Maks_NAFO_FELLA X account

साउथ कोरिया के मिलिट्री एयरक्राफ्ट ने गुरुवार को गलती से घनी आबादी वाले इलाकों में बम गिरा दिए. इस बमबारी में सात लोग घायल हो गए थे. घायलों में से 4 की हालत गंभीर है. दरअसल मिलिट्री एयरक्राफ्ट के अभ्यास के लिए जो फायरिंग रेंज निर्धारित की गई थी. इसकी जगह गलती से निर्धारित रेंज के बाहर बमबारी हो गई. 

योहनाप समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए दक्षिण कोरिया वायु सेना ने बताया कि  उनके KF-16 विमान ने उत्तर कोरिया की सीमा से 25 किलोमीटर दक्षिण में स्थित ओचेन में गलती से आठ Mk-82 बम गिराए. इनकी क्षमता सामान्य थी. इसमें आगे जानकारी दी गई है कि ये सभी बम सामान्य रुप से गिराए गए थे जो निर्धारित 

रेंज के बाहर चले गए. ये दुर्घटना  साउथ कोरिया के स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे हुई. 

वायुसेना ने क्या कुछ कहा? 
साउथ कोरिया की वायुसेना ने इसे लेकर एक बयान जारी किया. उन्होंने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने ये स्वीकार किया कि मिलिट्री एयरक्राफ्ट से हुई बमबारी में कई नागरिक हताहत हुए. इसी के साथ हादसे में घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की. सेना ने इस घटना के लिए एक जांच समिति का गठन किया है और प्रभावित पक्षों के लिए मुआवजा सहित सभी सहायता के लिए प्रतिबद्ध है.

सेना-वायुसेना का चल रहा था संयुक्त ऑपरेशन
साउथ कोरिया में ये हादसा वायु सेना और सेना के ज्वाइंट लाइव-फायर ट्रेनिंग ऑपरेशन के दौरान हुई. योनहाप न्यूज एजेंसी ने जानकारी दी है कि ये ट्रेनिंग पोचेन में दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास का हिस्सा थी. राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने पुष्टि की है संयुक्त अभ्यास के दौरान इस बमबारी से एक गांव प्रभावित हुआ. इसमें चार गंभीर रूप से घायल हुए जबकि तीन को मामूली चोटें आईं.

चर्च और दो भवन हुए प्रभावित
सेना के संयुक्त सैन्य ऑपरेशन में चर्च की एक संरचना और दो आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचा. गौर करने वाली बात है कि  दक्षिण कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच आने वाले समय में होने वाले  फ्रीडम शील्ड की ट्रेनिंग ये पहले ये हादसा हुआ. ये अभ्यास इस महीने के आखिरी में होना है. कोरियाई प्रायद्वीप में उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनातनी काफी ज्यादा है.