आग के आगोश में कुवैत का मंगाफ, Video में तबाही का खौफनाक मंजर देख कांप जाएगी आपकी रूह

Kuwait Mangaf Fire Video Shows Destruction: कुवैत के मंगाफ शहर में आग से मची तबाही के खौफनाक मंजर वाले वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों की रूह कंपा रहे हैं. सोशल मीडिया पर तबाही के आए ये वीडियो लोगों के दिलों में खौफ पैदा कर रहे हैं. आग से मची तबाही के इन वीडियो को देखकर आप भी कांप उठेंगे. ताजा जानकारी के अनुसार बिल्डिंग में लगी आग से अब तक 41 लोगों की मौत भी हो चुकी है. मरने वाले लोगों में ज्यादातर मलयामल आबादी वाले लोग हैं.

Social Media

Kuwait Mangaf Fire Video: कुवैत का शहर मंगाफ आग के साए में है. बुधवार की सुबह यहां की एक बिल्डिंग में लगी आग ने कई जिंदगियों को अपने आगोश में ले लिया. आग के भयावह मंजर को देखकर आपकी रूह कांप जाएंगी. मंगाफ की बिल्डिंग में लगी आग के खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तबाही के मंजर को बयां कर रहे हैं. इस हादसे में खबर लिखे जाने तक 41 लोगों की मौत भी चुकी है. घायलों का इलाज जारी है. आइए वीडियो के जरिए मंगाफ शहर के खौफनाक मंजर को देखने की कोशिश करते हैं.

सोशल मीडिया पर आ रहे मंगाफ में लगी आग के वीडियो आपको विचलित कर सकते हैं. हमें सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो मिले हैं जो तबाही को साफ-साफ बयां कर रहे हैं. आइए उन वीडियो को देखते हैं. 

मंगाफ में आग से मची तबाही के खौफनाक वीडियो 

मंगाफ में लगी आग से मची तबाही के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. नीचे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से आग बिल्डिंग के नीचे वाले हिस्से में लगती है और फिर धीरे-धीरे पूरे बिल्डिंग में फैल जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बिल्डिंग के चारों ओर से धुआं और आग की लपटे निकल रही हैं. सच में ये वीडियो रूह कंपा देने वाला है.   

वीडियो में देखा जा सकता है कि मंगाफ के बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने के लिए किस तरह से वहां का स्थानीय प्रशासन जद्दोजहद कर रहा है.  

मरने वालों में से कई भारतीय नागरिक भी हैं. कुवैत में भारत के उच्चायोग ने हेल्प लाइ नंबर भी जारी किया है. हेल्प लाइन नंबर +965-65505246 पर कॉल करके जरूरी जानकारी और मदद मांगी जा सकती है.