Kuwait Mangaf Fire Video: कुवैत का शहर मंगाफ आग के साए में है. बुधवार की सुबह यहां की एक बिल्डिंग में लगी आग ने कई जिंदगियों को अपने आगोश में ले लिया. आग के भयावह मंजर को देखकर आपकी रूह कांप जाएंगी. मंगाफ की बिल्डिंग में लगी आग के खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तबाही के मंजर को बयां कर रहे हैं. इस हादसे में खबर लिखे जाने तक 41 लोगों की मौत भी चुकी है. घायलों का इलाज जारी है. आइए वीडियो के जरिए मंगाफ शहर के खौफनाक मंजर को देखने की कोशिश करते हैं.
सोशल मीडिया पर आ रहे मंगाफ में लगी आग के वीडियो आपको विचलित कर सकते हैं. हमें सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो मिले हैं जो तबाही को साफ-साफ बयां कर रहे हैं. आइए उन वीडियो को देखते हैं.
मंगाफ में लगी आग से मची तबाही के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. नीचे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से आग बिल्डिंग के नीचे वाले हिस्से में लगती है और फिर धीरे-धीरे पूरे बिल्डिंग में फैल जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बिल्डिंग के चारों ओर से धुआं और आग की लपटे निकल रही हैं. सच में ये वीडियो रूह कंपा देने वाला है.
🚨 SHOCKING! Around 40 Indian nationals were killed in a building fire at an labour camp in Kuwait.
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) June 12, 2024
There is no saftey for Indian workers in middle east. Strong protest needed! pic.twitter.com/KkWfP8xdFm
नीचे के विजुअल में देखिए कि किस तरह से लोग अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूद रहे हैं. आग ने पूरी बिल्डिंग को अपने आगोश में ले लिया है. कुछ लोग आग से बचने के लिए बिल्डिंग से कूद गए. कूदने की वजह से उनकी मौत हो गई.
#Kuwait fire workers from #TamilNadu #Maharashtra #UttarPradesh have been injured and many dead, gas cylinder explosion led to the tragedy, some died while jumping from the terrace. In the picture, one worker trying to escape from the window @NewsMeter_In @NewsmeterTelugu pic.twitter.com/By6EY1HTz3
— Kaniza Garari (@KanizaGarari) June 12, 2024
बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग बुधवार की सुबह लगी थी. ऐसे में उजाला होने से पहले का मंजर कैसा था नीचे के वीडियो में देखा जा सकता है. पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया है. आग की लपटें लोगों को मौत की नींद सुला रही हैं.
#BREAKING: 40 Indian nationals killed in massive Labour Camp fire in Kuwait. pic.twitter.com/8ZB28LNA1f
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 12, 2024
नीचे के वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से लोगों में अफरा तफरी का माहौल मचा हुआ है. बिल्डिंग से धुआं निकल रहा है. बिल्डिंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए लोग परेशान दिख रहे हैं.
#Kuwait fire workers from #TamilNadu #Maharashtra #UttarPradesh have been injured and many dead, gas cylinder explosion led to the tragedy, some died while jumping from the terrace. In the picture, one worker trying to escape from the window @NewsMeter_In @NewsmeterTelugu pic.twitter.com/By6EY1HTz3
— Kaniza Garari (@KanizaGarari) June 12, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि मंगाफ के बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने के लिए किस तरह से वहां का स्थानीय प्रशासन जद्दोजहद कर रहा है.
A fire broke out in a building housing workers in the city of Mangaf in southern Kuwait early on Wednesday, killing at least 49, including several Indians, and injured more than 50.
— Maktoob (@MaktoobMedia) June 12, 2024
Watch: pic.twitter.com/zFUIo4bcpb
मरने वालों में से कई भारतीय नागरिक भी हैं. कुवैत में भारत के उच्चायोग ने हेल्प लाइ नंबर भी जारी किया है. हेल्प लाइन नंबर +965-65505246 पर कॉल करके जरूरी जानकारी और मदद मांगी जा सकती है.