menu-icon
India Daily

अमेरिकी मीडिया का चौंकाने वाला दावा, भारत के RAW ऑफिसर CC-1 ने पन्नू को टपकाने के लिए रची थी साजिश

Washington Post On Raw Officer: अमेरिकी अखबर वाशिंगटन पोस्ट ने भारत के रॉ ऑफिसर पर पन्नू को मौत के घाट उतारने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Gurpatwant Pannun

Washington Post  On Raw Officer: अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की ओर से कहा गया है कि इंडिया के RAW ऑफिसर विक्रम यादव ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर अटैक करने के लिए एक टीम रखी थी. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि इतना ही नहीं अमेरिकी धरती पर पन्नू को निपटाने के लिए रॉ के ऑफिसर ने प्लॉट भी तैयार कर लिया था.

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया कि विक्रम यादव जो अलग - अलग सरकारी संगठन के लिए काम कर रहे हैं ने न्यूयॉर्क के एक पते पर पन्नू की डिटेल फॉरवर्ड की थी. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि विदेश मंत्रालय ने उनकी रिपोर्ट को नकार दिया है.

नवंबर 2022 में फाइनेंसियल टाइम्स ने एक रिपोर्ट में छापा था कि अमेरिका ने पन्नू को मारने की साजिश को नाकाम कर दिया है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि अमेरिका ने भारत सरकार को चेतावनी भी दी थी. साथ ही साथ ये भी कहा था कि नई दिल्ली पन्नू को निपटाने के प्लॉट में शामिल था.

भारत ने अमेरिका द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया था. और कहा था कि पन्नू की हत्या की साजिश सरकार की नीतियों के खिलाफ थी.

CC-1 का कनेक्शन किससे?

अमेरिका की अदालत मैनहट्टन में एक याचिका दायर कर ये कहा गया था कि निखिल गुप्ता नाम का एक व्यक्ति भारत सरकार के अधिकारियों के साथ मिलकर पन्नू की हत्या की साजिश रच रहा है. निखिल के पास अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता है.

मामला आगे बढ़ा और 2023 में आरोप लगाए गए कि एक बिना नाम वाले शख्स जिसे CC-1 कहकर कोट गिया गया उसने पन्नू को मारने की साजिश रचने के लिए इसने निखिल गुप्ता को रखा था. अब इसी पर वाशिंगटन पोस्ट ने लिखा है कि सीसी-1 नाम का शख्स विक्रम यादव ही था.

निखिल को किया गया था गिरफ्तार

निखिल गुप्ता को 30 जून 2023 को  चेज रिपब्लिक से गिरफ्तार कर लिया गया था. उन पर पन्नू की कथित हत्या पर साजिश रचने का आरोप लगा है.

अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक विक्रम गुप्ता पन्नू को मारने के लिए निखिल गुप्ता को $100,000 देने के लिए राजी हो गया था. उसे 9 जून 2023 को 15,000 डॉलर की एडवांस पेमेंट भी दी गई थी.