Washington Post On Raw Officer: अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की ओर से कहा गया है कि इंडिया के RAW ऑफिसर विक्रम यादव ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर अटैक करने के लिए एक टीम रखी थी. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि इतना ही नहीं अमेरिकी धरती पर पन्नू को निपटाने के लिए रॉ के ऑफिसर ने प्लॉट भी तैयार कर लिया था.
अमेरिका की अदालत मैनहट्टन में एक याचिका दायर कर ये कहा गया था कि निखिल गुप्ता नाम का एक व्यक्ति भारत सरकार के अधिकारियों के साथ मिलकर पन्नू की हत्या की साजिश रच रहा है. निखिल के पास अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता है.
मामला आगे बढ़ा और 2023 में आरोप लगाए गए कि एक बिना नाम वाले शख्स जिसे CC-1 कहकर कोट गिया गया उसने पन्नू को मारने की साजिश रचने के लिए इसने निखिल गुप्ता को रखा था. अब इसी पर वाशिंगटन पोस्ट ने लिखा है कि सीसी-1 नाम का शख्स विक्रम यादव ही था.
निखिल गुप्ता को 30 जून 2023 को चेज रिपब्लिक से गिरफ्तार कर लिया गया था. उन पर पन्नू की कथित हत्या पर साजिश रचने का आरोप लगा है.
अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक विक्रम गुप्ता पन्नू को मारने के लिए निखिल गुप्ता को $100,000 देने के लिए राजी हो गया था. उसे 9 जून 2023 को 15,000 डॉलर की एडवांस पेमेंट भी दी गई थी.