menu-icon
India Daily

'अमेरिका के जवाब का इंतजार कर रहे हैं', पुतिन के युद्धविराम ठुकराने पर बोले जेलेंस्की

जेलेंस्की ने चेतावनी दी कि रूस पर अपर्याप्त दबाव के कारण यूक्रेन में हवाई हमले बढ़ रहे हैं. रविवार को रूस ने यूक्रेन के एक गांव पर कब्जा कर लिया, जबकि एक दिन पहले उनके बैलिस्टिक मिसाइल हमलों ने जेलेंस्की के गृहनगर क्रिवी रिह में 19 लोगों की जान ले ली.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Waiting for Americas response said Zelensky on Putins rejection of ceasefire

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि रूस द्वारा बिना शर्त युद्धविराम की पेशकश ठुकराए जाने के बाद वे अमेरिका के जवाब का इंतजार कर रहे हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अपने शाम के संबोधन में जेलेंस्की ने कहा, "यूक्रेन ने अमेरिका के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, एक पूर्ण और बिना शर्त युद्धविराम के लिए. पुतिन ने इसे अस्वीकार कर दिया. हम अमेरिका के जवाब की प्रतीक्षा कर रहे हैं- अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली."

बढ़ते रूसी हमले

जेलेंस्की ने चेतावनी दी कि रूस पर अपर्याप्त दबाव के कारण यूक्रेन में हवाई हमले बढ़ रहे हैं. रविवार को रूस ने यूक्रेन के एक गांव पर कब्जा कर लिया, जबकि एक दिन पहले उनके बैलिस्टिक मिसाइल हमलों ने जेलेंस्की के गृहनगर क्रिवी रिह में 19 लोगों की जान ले ली. उन्होंने कहा, "रूस पर दबाव अभी भी कम है, और रोजाना यूक्रेन पर होने वाले हमले इसे साबित करते हैं. ये हमले अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के सभी प्रयासों के प्रति पुतिन का जवाब हैं."

अमेरिका से सख्ती की मांग
शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट में जेलेंस्की ने अमेरिका से रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की अपील की. उन्होंने कहा, "इसलिए दबाव जरूरी है—रूस पर इतना दबाव कि वे हर झूठ, हर हमले और हर उस दिन की कीमत चुकाएं, जब वे जिंदगियां छीनते हैं और युद्ध को लंबा खींचते हैं." उन्होंने जोर देकर कहा कि युद्धविराम संभव था, लेकिन पुतिन ने इसे 11 मार्च से ही खारिज कर दिया है.

रूस-यूक्रेन युद्धविराम वार्ता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल शुरू होने के बाद उनकी सरकार तीन साल से चल रहे इस युद्ध को खत्म करने की कोशिश कर रही है. अमेरिका ने बिना शर्त युद्धविराम का प्रस्ताव रखा, जिसे यूक्रेन ने स्वीकार किया, लेकिन मॉस्को ने नकार दिया. पुतिन ने कहा, "हम संघर्ष विराम के प्रस्ताव से सहमत हैं. यह विचार सही है, और हम इसका समर्थन करते हैं. लेकिन यह ऐसा होना चाहिए जो लंबे समय तक शांति लाए और संकट के मूल कारणों को खत्म करे."