Vladimir Putin: अमेरिका के भीतर चल रहे चुनावी कैंपेन के दौरान जुलाई महीने में पेनसिल्वेनिया में एक हत्या के प्रयास में ट्रंप घायल हो गए थे. इसके बाद सितंबर महीने में एक अलग घटना में एक व्यक्ति पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया था, क्योंकि वह ट्रंप के फ्लोरिडा गोल्फ़ कोर्स में झाड़ियों के पीछे राइफल लेकर खड़ा था.
ट्रंप की सुरक्षा पर क्या बोले पुतिन
उन्होंने 'ट्रम्प के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किए गए बिल्कुल असभ्य तरीकों का हवाला दिया, जिसमें एक बार से अधिक बार हत्या का प्रयास भी शामिल था.' पुतिन ने कहा, 'वैसे मेरी राय में वह अब सुरक्षित नहीं हैं.' दुर्भाग्य से 'संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में कई घटनाएं घटित हुई हैं. मुझे लगता है कि वह (ट्रंप) बुद्धिमान हैं और मुझे उम्मीद है कि वह सतर्क हैं और इसे समझते हैं.'
पुतिन ने अमेरिकियों की डाकुओं से की तुलना
पुतिन ने कहा कि उन्हें इससे भी अधिक आश्चर्य तब हुआ जब अमेरिकी चुनाव अभियान के दौरान राजनीतिक विरोधियों द्वारा ट्रंप के परिवार और बच्चों की आलोचना की गई.उन्होंने इस तरह के व्यवहार को 'विद्रोही' बताया और कहा कि रूस में तो 'डाकू' भी ऐसे तरीके नहीं अपनाते.
बाइडेन ने ट्रंप के सामने खड़ी की मुश्किलें- पुतिन
पश्चिमी देशों की तरफ से रूस पर हमला करने की यूक्रेन को खुली छूट देने के फैसले पर भी पुतिन ने बात की. उन्होंने कहा कि बाइडेन प्रशासन की यह एक चाल हो सकती है. ऐसा इसलिए वे कर सकते हैं, जिससे ट्रंप का कार्यकाल और भी कठिन हो जाए. पुतिन ने कहा कि उन्हें लगता है कि किसी भी तरह से ट्रंप 'समाधान ढूंढ लेंगे' और कहा कि मास्को बातचीत के लिए तैयार है.