menu-icon
India Daily

पुतिन के निशाने पर ट्र्ंप! 'खतरे में हैं जान,' सुरक्षा को लेकर किया ये बड़ा दावा

Vladimir Putin: अमेरिका में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमलों पर अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अब उनको नहीं लगता कि ट्रंप का जीवन सुरक्षित है. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Vladimir Putin
Courtesy: Pinterest

Vladimir Putin: अमेरिका के भीतर चल रहे चुनावी कैंपेन के दौरान जुलाई महीने में पेनसिल्वेनिया में एक हत्या के प्रयास में ट्रंप घायल हो गए थे. इसके बाद सितंबर महीने में एक अलग घटना में एक व्यक्ति पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया था, क्योंकि वह ट्रंप के फ्लोरिडा गोल्फ़ कोर्स में झाड़ियों के पीछे राइफल लेकर खड़ा था.


रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक अनुभवी और बुद्धिमान राजनीतिज्ञ के रूप में प्रशंसा की. इस दौरान उन्होंने ऐसा बयान दिया जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. पुतिन ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि ट्रंप पर जानलेवा हमले के बाद वे सुरक्षित हैं. शिखर सम्मेलन के बाद कजाकिस्तान में पत्रकारों से बात करते हुए पुतिन ने कहा कि जिस तरह से अमेरिकी चुनाव अभियान आगे बढ़ा है, उससे वह स्तब्ध हैं.

ट्रंप की सुरक्षा पर क्या बोले पुतिन

उन्होंने 'ट्रम्प के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किए गए बिल्कुल असभ्य तरीकों का हवाला दिया, जिसमें एक बार से अधिक बार हत्या का प्रयास भी शामिल था.' पुतिन ने कहा, 'वैसे मेरी राय में वह अब सुरक्षित नहीं हैं.' दुर्भाग्य से 'संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में कई घटनाएं घटित हुई हैं. मुझे लगता है कि वह (ट्रंप) बुद्धिमान हैं और मुझे उम्मीद है कि वह सतर्क हैं और इसे समझते हैं.'

पुतिन ने अमेरिकियों की डाकुओं से की तुलना

पुतिन ने कहा कि उन्हें इससे भी अधिक आश्चर्य तब हुआ जब अमेरिकी चुनाव अभियान के दौरान राजनीतिक विरोधियों द्वारा ट्रंप के परिवार और बच्चों की आलोचना की गई.उन्होंने इस तरह के व्यवहार को 'विद्रोही' बताया और कहा कि रूस में तो 'डाकू' भी ऐसे तरीके नहीं अपनाते.

बाइडेन ने ट्रंप के सामने खड़ी की मुश्किलें- पुतिन

पश्चिमी देशों की तरफ से रूस पर हमला करने की यूक्रेन को खुली छूट देने के फैसले पर भी पुतिन ने बात की. उन्होंने कहा कि बाइडेन प्रशासन की यह एक चाल हो सकती है. ऐसा इसलिए वे कर सकते हैं, जिससे ट्रंप का कार्यकाल और भी कठिन हो जाए. पुतिन ने कहा कि उन्हें लगता है कि किसी भी तरह से ट्रंप 'समाधान ढूंढ लेंगे' और कहा कि मास्को बातचीत के लिए तैयार है.