Vladimir Putin: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने दो बेटों को सालों से दुनिया की नजरों से छिपाकर रखा है. खोजी पत्रकारिता करने वाली एक रूसी वेबसाइट की ओर से इस बारे में हाल ही में खुलासे किए गए हैं. वेबसाइट की रिपोर्ट में पुतिन और पूर्व ओलंपिक जिमनास्ट अलीना काबेवा के रिलेशनशिप के बारे में बताया गया है.
डोजियर सेंटर नाम की वेबसाइट में दावा किया गया है कि पुतिन और काबेवा के दो बेटे हैं. इनमें एक का नाम इवान है, जिसकी उम्र 9 साल है, जबकि दूसरे बेटे का नाम व्लादिमीर जूनियर है, जिसकी उम्र 5 साल है. काबेवा और दोनों बच्चे, मॉस्को के उत्तर-पश्चिम में वल्दाई झील के पास एक कड़ी सुरक्षा वाली हवेली में रहते हैं.
दावा किया गया है कि दोनों बच्चे अपनी नानी, गवर्नेस और प्राइवेट ट्रेनर्स से घिरे हुए एकांत में बने शाही हवेली में रहते हैं. इस हवेली पर क्रेमलिन की पूरी नजर रहती है. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि पुतिन के दोनों बेटे हवेली से नहीं निकलते हैं, वे कभी स्कूल भी नहीं गए हैं. उन्हें निजी ट्यूटर्स पढ़ाते हैं.
काबेवा ने 2015 में एक निजी स्विस क्लिनिक में इवान को जन्म दिया, जबकि व्लादिमीर जूनियर का जन्म 2019 में मॉस्को में हुआ. रूसी मूल की स्त्री रोग विशेषज्ञ, जिन्होंने दोनों बच्चों की डिलीवरी कराई, उनकी पिछले साल रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
डोजियर की रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन और काबेवा के बीच संबंध 2008 की शुरुआत में ही शुरू हो गए थे.एक सूत्र के हवाले से दावा किया गया कि पुतिन और काबेवा के दोनों बच्चों का जन्म कहां होगा, ये खुद पुतिन ने तय किया था. कई मौकों पर इवान ने अपने शिक्षकों और सुरक्षा गार्डों को बताया कि जब उनका जन्म हुआ तो व्लादिमीर पुतिन इतने खुश हुए कि उन्होंने चिल्लाकर कहा कि 'हुर्रे! आखिरकार! एक लड़का हुआ!'
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन के दोनों बेटों के पास हवेली में समय बिताने के लिए खिलौनों और पालतू जानवरों का एक बड़ा कलेक्शन है. इनके अलावा, वे केवल एक-दूसरे या अपने घर के वयस्कों के साथ ही खेल सकते हैं. दोनों बच्चे एक सख्त डेली रूटिन का पालन करते हैं, जिसमें पर्सनल शेफ की ओर से तैयार खाना को डेडिकेटेड वेटर की ओर से परोसा जाता है. उनके पास निजी जिम भी है. साथ ही स्विमिंग पूल भी है. कहा जा रहा है कि हर एक्टिविटी के लिए पुतिन के दोनों बेटों के पास पर्सनल कोच हैं.
पुतिन कभी-कभी इवान के साथ आइस हॉकी खेलते हैं. इसके अलावा, पुतिन अपने अफसरों और कर्मचारियों के साथ फिनलैंड की खाड़ी और काला सागर तट पर लक्जरी यॉट पर अपनी गर्मियों की छुट्टियां बिताते हैं. वे विशेष रूप से निजी जेट या बख्तरबंद ट्रेन से यात्रा करते हैं.
इवान और व्लादिमीर जूनियर के अलावा, पुतिन के कम से कम तीन और बच्चे हैं. दावा किया जाता है कि उनकी पहली शादी ल्यूडमिला पुतिना नी शक्रेबनेवा से हुई थी, जिससे दो बेटियां हैं, जबकि एक क्लीनर के साथ संबंध से एक और संतान है. ल्यूडमिला पुतिना नी शक्रेबनेवा से पुतिन ने साल 2013 में तलाक ले लिया था. पुतिन के बेटों के बारे में खुलासे पर रूसी जनता की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है, खासकर तब जब देश यूक्रेन में चल रहे संघर्ष में अपने हजारों बेटों को खोने के सदमे से जूझ रहा है.