विवेक रामास्वामी ने की मस्क की तारीफ कहा- "अगर राष्ट्रपति बना तो बनाउंगा अपना सलाहकार"

रामास्वामी ने मस्क को लेकर कहा कि 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनावों में यदि उन्हें जीत मिलती है तो टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क को अपना सलाहकार बनाउंगा.

Shubhank Agnihotri

 

नई दिल्लीः अमेरिकामें भारतीय मूल के राष्ट्रपति पद कैंडिडेट विवेक रामास्वामी ने एलन मस्क को लेकर बड़ा बयान दिया है. रामास्वामी ने मस्क को लेकर कहा कि 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनावों में यदि उन्हें जीत मिलती है तो टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क को अपना सलाहकार बनाउंगा.


आयोवा में की तारीफ 
रामास्वामी ने एलन मस्क की कार्यशैली को लेकर काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि हाल ही में मुझे मस्क को जानने का मौका मिला है. मुझे लगता है कि वे मेरे एक बेहतरीन सलाहकार होंगे. उन्होंने 75 फीसद ट्वीटर कमिर्यों को नौकरी से निकाल दिया था. रामास्वामी ने यह बात आयोवा में एक टाउन हॉल को संबोधित करते हुए यह बातें कही हैं. 

मस्क भी थे कार्यक्रम में  मौजूद
इस कार्यक्रम में टेस्टा के फाउंडर एलन मस्क भी मौजूद थे. रामास्वामी ने मस्क की तारीफ करते हुए कहा कि वे उसी तरह सरकार चलाना चाहेंगे जैसे मस्क अपनी कंपनी चलाते हैं. मैं उनके कार्य करने के तरीकों से बेहद प्रभावित हूं. उनकी रणनीति का मैं समर्थन करता हूं.

मस्क को बेहतरीन कैंडिडेट लगे विवेक
एलन मस्क ने अपने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि उन्होंने अपनी कंपनी में कमर्चारियों की संख्या को कम कर दिया है. उनकी कंपनी में पहले कमर्चारियों की संख्या आठ हजार थी. छटनी के बाद कर्मियों की यह संख्या 1500 रह गई. पिछले महीने एलन मस्क ने कहा था कि रामास्वामी उन्हें एक बेहतरीन उम्मीदवार लगे हैं.

 

यह भी पढ़ेंः दशकों पहले लंदन में भारतीय मूल की महिलाओं को दी गई थीं रेडियोएक्टिव रोटियां, अब 63 साल बाद जांच की मांग