menu-icon
India Daily

इंटरव्यू में नंगे पांव दिखे विवेक रामास्वामी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल; जानें क्यों भारतीय संस्कृति बन रही मुद्दा?

भारतीय-अमेरिकी राजनीतिज्ञ विवेक रामास्वामी ने नंगे पैर एक इंटरव्यू देकर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया है. इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ आई हैं, कुछ लोगों ने उन्हें असभ्य कहा है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Vivek Ramaswamy
Courtesy: Social Media

Vivek Ramaswamy: भारतीय-अमेरिकी टेक उद्यमी विवेक रामास्वामी एक पुराने साक्षात्कार की तस्वीरों के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. इन तस्वीरों में वे अपने घर में नंगे पैर इंटरव्यू देते नजर आए, जिस पर कई यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी. आलोचकों ने इसे ''तीसरी दुनिया के चाचा'' जैसा व्यवहार बताया और कहा कि ''हम भारत में नहीं हैं''. हालांकि, इस मुद्दे पर रामास्वामी को भारी समर्थन भी मिला.

पुरानी तस्वीरों पर बवाल क्यों?

आपको बता दें कि 2023 में उनके घर पर हुए इस साक्षात्कार की तस्वीरें हाल ही में फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. तस्वीरों में रामास्वामी नंगे पांव थे, जिस पर कई अमेरिकी यूजर्स ने नाराजगी जताई. कुछ ने इसे अनप्रोफेशनल बताया, तो कुछ ने इसकी तुलना अमेरिकी संस्कृति से करते हुए कहा कि ''यह अमेरिका है, यहां ऐसा नहीं होता''.

ट्रोलर्स की तीखी प्रतिक्रिया

एक यूजर ने कहा, ''इस गंध की कल्पना कीजिए.'' दूसरे ने तंज कसा, ''आपके मोज़े कहां हैं?'' एक और यूजर ने ट्वीट किया, ''यह सनकी अरबपति व्यवहार भी नहीं है, बल्कि सीधे तीसरी दुनिया के चाचा जैसी ऊर्जा है.'' कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि ''यह अस्वीकार्य है और वे कभी ओहियो के गवर्नर नहीं बनेंगे.''

Vivek Ramaswamy
Vivek Ramaswamy 

समर्थकों ने दिया जवाब

हालांकि, इस विवाद पर कई लोग रामास्वामी के समर्थन में भी आए.

  • वियतनामी-अमेरिकी रेडियो होस्ट किम इवरसन ने लिखा, ''आपको जूते पहनने की आदत बदलनी चाहिए. मेरे घर में नंगे पैर चलना न केवल संस्कृति बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर है.''
  • मलेशियाई टिप्पणीकार इयान माइल्स चियोंग ने तंज कसा, ''कुछ लोग ऐसे टीवी शो देखकर बड़े हुए हैं, जहां वे बिस्तर पर भी जूते पहनते हैं.''
  • कई भारतीय-अमेरिकी यूजर्स ने भी समर्थन करते हुए लिखा कि ''घर में जूते उतारना स्वच्छता और सम्मान का प्रतीक है, यह सिर्फ संस्कृति नहीं, बल्कि सफाई से जुड़ी आदत है.''
Vivek Ramaswamy
Vivek Ramaswamy

राजनीतिक करियर और भविष्य की योजनाएं

वहीं बताते चले कि ओहियो के मूल निवासी और पूर्व बायोटेक एग्जीक्यूटिव रामास्वामी ने जनवरी 2024 में रिपब्लिकन प्राइमरी में चौथे स्थान पर रहने के बाद राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटकर डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था. हाल ही में उन्होंने ओहियो के गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इस बीच, उन्हें एलन मस्क और ट्रंप दोनों का समर्थन भी मिल चुका है.

बहरहाल, एक साधारण सी तस्वीर, जिसमें रामास्वामी अपने घर में नंगे पांव बैठे थे, वो सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छेड़ दी. जहां एक ओर कई लोगों ने इसे अमेरिका की संस्कृति के खिलाफ बताया, वहीं दूसरी ओर समर्थकों ने इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता और स्वच्छता का मामला बताया. वहीं इस विवाद ने रामास्वामी की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया.