Virgin Atlantic: एक टॉयलेट और 250 से ज्यादा यात्री... तुर्की में फंसी फ्लाइट का VIDEO वायरल; यात्रियों की दुर्दशा देख कांप उठेंगे आप
London Mumbai Flight In Turkey: लंदन से मुंबई जा रहे वर्जिन अटलांटिक के 250 से ज्यादा यात्री तुर्की के दियारबाकिर एयरपोर्ट पर 42 घंटे से अधिक समय से फंसे हुए हैं.

Virgin Atlantic Diverted: लंदन से मुंबई जा रही वर्जिन अटलांटिक की फ्लाइट VS358 को अचानक तुर्की के दियारबाकिर हवाई अड्डे पर लैंड करना पड़ा, जिसके चलते 250 से अधिक यात्री 42 घंटे से ज्यादा समय से वहां फंसे रहे. इनमें 99 भारतीय नागरिक भी शामिल थे.
मेडिकल इमरजेंसी के चलते डायवर्ट हुई फ्लाइट
बता दें कि बुधवार सुबह 11:40 बजे लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से रवाना हुई यह फ्लाइट अचानक मेडिकल इमरजेंसी के कारण रास्ते में डायवर्ट कर दी गई और 2 अप्रैल को दियारबाकिर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई.
वहीं वर्जिन अटलांटिक के प्रवक्ता ने कहा, ''हम अपने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं और इस असुविधा के लिए खेद है. आवश्यक अनुमति मिलने के बाद फ्लाइट VS1358 शुक्रवार 4 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरेगी.''
एयरलाइन की चुप्पी और यात्रियों की उम्मीद
हालांकि, यात्रियों की ओर से मिल रही शिकायतों के बावजूद, वर्जिन अटलांटिक ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. फ्लाइट VS1358 के शुक्रवार दोपहर 12 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरने की उम्मीद है.
Also Read
- PM Modi Meet Muhammad Yunus: बैंकॉक में PM मोदी और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की अहम बातचीत, 40 मिनट तक चली चर्चा
- यशस्वी जायसवाल ने की थी अजिंक्य रहाणे की बेईज्जती! मुंबई छोड़ने के पीछे का चौंकाने वाला कारण आया सामने
- Madhya Pradesh: एक के बाद एक कुएं में कूदे 7 लोग, युवक को बचाने में सबने गंवाई जान