Virgin Atlantic Diverted: लंदन से मुंबई जा रही वर्जिन अटलांटिक की फ्लाइट VS358 को अचानक तुर्की के दियारबाकिर हवाई अड्डे पर लैंड करना पड़ा, जिसके चलते 250 से अधिक यात्री 42 घंटे से ज्यादा समय से वहां फंसे रहे. इनमें 99 भारतीय नागरिक भी शामिल थे.
मेडिकल इमरजेंसी के चलते डायवर्ट हुई फ्लाइट
बता दें कि बुधवार सुबह 11:40 बजे लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से रवाना हुई यह फ्लाइट अचानक मेडिकल इमरजेंसी के कारण रास्ते में डायवर्ट कर दी गई और 2 अप्रैल को दियारबाकिर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई.
वहीं वर्जिन अटलांटिक के प्रवक्ता ने कहा, ''हम अपने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं और इस असुविधा के लिए खेद है. आवश्यक अनुमति मिलने के बाद फ्लाइट VS1358 शुक्रवार 4 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरेगी.''
Around 250 India bound Virgin Atlantic passengers stuck for over 30 hours at Turkish military airport.. no food, no toilet or charging points.
— Stranger (@amarDgreat) April 4, 2025
Flight #VS358 from London to Mumbai made an emergency stop in Diyarbakır, Turkey after a medical scare.. later claimed the flight had… pic.twitter.com/CQMtTEqwFM
यात्रियों ने सोशल मीडिया पर बयां की तकलीफ
बताते चले कि फंसे हुए यात्रियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी परेशानियां उजागर कीं. कुछ यात्रियों ने दावा किया कि लगभग 300 लोगों के लिए सिर्फ एक ही शौचालय था, जिससे स्थिति बेहद खराब हो गई. हालांकि, एयरलाइन ने यात्रियों के ठहरने, भोजन और अन्य सुविधाओं का इंतजाम करने का दावा किया है.
इंडियन एम्बेसी आया मदद के लिए आगे
तुर्की में स्थित इंडियन एम्बेसी ने यात्रियों की मदद के लिए तत्परता दिखाई. दूतावास ने शुक्रवार को बताया कि उनके प्रयासों से सभी 99 भारतीय यात्रियों को अस्थायी वीजा जारी कर दिया गया है.
वहीं भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा, ''हम लंदन से मुंबई जा रही वर्जिन अटलांटिक फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग के मुद्दे पर लगातार काम कर रहे हैं. सभी भारतीय यात्रियों को होटल, भोजन और चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है.''
Over 300 Indians and British citizens are held trapped in Turkey in an awful situation. @VirginAtlantic
— Hanuman Dass (@HanumanDassGD) April 3, 2025
Doing nothing to help the people, 1 toilet for 300 people and held in a confined space for over 15 hours. @VirginAtlantic staff nowhere to be seen. My family is caught up. pic.twitter.com/aANXY5l07I
एयरलाइन की चुप्पी और यात्रियों की उम्मीद
हालांकि, यात्रियों की ओर से मिल रही शिकायतों के बावजूद, वर्जिन अटलांटिक ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. फ्लाइट VS1358 के शुक्रवार दोपहर 12 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरने की उम्मीद है.