Baby Born With Tail: 4 इंच की पूंछ के साथ पैदा हुआ बच्चा, अस्पताल का डॉक्टर रह गया हक्का-बक्का
Baby Born With 4 Inch Tail in China: हांग्जो चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में जन्मे इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि ये काफी दुर्लभ स्थिति है.

Baby Born With 4 Inch Tail in China: चीन से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक अस्पताल में डिलीवरी के बाद डॉक्टर हैरान रह गए, क्योंकि बच्चा चार इंच की पूंछ के साथ पैदा हुआ था. डॉक्टरों का कहना है कि ये शरीर में एक्ट्रा ग्रोथ के कारण होता है, लेकिन मामला चर्चा का विषय बन गया है. डॉक्टरों ने ये भी कहा है कि ये एक दुर्भल स्थिति है.
द मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार ये बच्चा चीन के हांग्जो चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में जन्मा है. अस्पताल के बाल चिकित्सा न्यूरोसर्जरी के उप मुख्य चिकित्सक डॉ. ली ने इसकी पहचान की है. डॉ. ली ने सोशल मीडिया पर इस बच्चे की पूंछ का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें बच्चे के पीछे से असामान्य वृद्धि (पूंछ) दिखाई दे रही है.
रीढ़ की हड्डी के आखिरी छोर पर है पूंछ
रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्चे की पूंछ में कोई हड्डी नहीं है. इसकी लंबाई करीब 10 सेंटी यानी 3.9 इंच है. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे के शरीर की ये वृद्धि (पूंछ) रीढ़ की हड्डी से अलग है और ऊतकों से जुड़ी हुई है. आमतौर पर ये जुड़ाव रीढ़ के आखिरी हिस्से में होता है. हालांकि जब रीढ़ की हड्डी को बांध दिया जाता है, तो इसकी ग्रोथ रुक जाती है.
चीन में तेजी से वायरल हो रहा बच्चे का वीडियो
इस अजीबोगरीब बच्चे का वीडियो चीनी सोशल मीडिया टिकटॉक और डॉयिन पर वायरल हो रहा है. बताया गया है कि ये वीडियो 11 मार्च को शेयर किया गया था,जिसे 34,000 से ज्यादा लाइक और 1,45,000 से ज्यादा बार शेयर किया गया है.
साल 2014 में भी सामने आया था ऐसा एक मामला
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी तरह का एक मामला साल 2014 में भी सामने आया था, जब एक पांच माह का बच्चा नुओ नुओ स्पाइनल बिफिडा के साथ पैदा हुआ था. ये एक जन्मजात विकार है. इसमें रीढ़ की हड्डी में एक खाली जगह होती है.
Also Read
- US-Pakistan on CAA: नगरिकता कानून को लेकर अमेरिका ने दी लोकतंत्र की दुहाई, तो पाकिस्तान को लगी मिर्च
- Israel Hamas War: गाजा में फिर इजरायल की ताबड़तोड़ गोलीबारी, मदद का इंतजार कर रहे 29 फिलिस्तीनियों की मौत
- Starship Rocket Lost Connection: फिर टूटा Elon Mus का सबसे बड़ा सपना? Starship ने खोया कनेक्शन