menu-icon
India Daily

Video: एक बार फिर खतरनाक वायरस की चपेट में आया 'ड्रैगन', HMPV ने लोगों को पहुंचाया अस्पताल

सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें अस्पतालों में इकट्ठे भीड़ को देखा जा सकता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यहां के लोग इन्फ्लूएंजा ए, HMPV और माइकोप्लाज्मा निमोनिया सहित विभिन्न संक्रमणों से ग्रसित हो रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
HMPV Virus
Courtesy: Social Media

China HMPV Virus:   चीन के वुहान से शुरू हुआ कोविड-19 का प्रकोप पूरी दुनिया में फैला था. लगभग दो सालों तक पूरी दुनिया अपने-अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गया था. आज पांच साल बाद एक बार फिर चीन में नए वायरस की एंट्री हुई है. चीन में कथित तौर पर ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का प्रकोप तेज़ी से फैल रहा है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अस्पतालों में कोविड की तरह ही लंबी कतारे लगनी शुरु हो गई है. 

सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें अस्पतालों में इकट्ठे भीड़ को देखा जा सकता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यहां के लोग इन्फ्लूएंजा ए, HMPV और माइकोप्लाज्मा निमोनिया सहित विभिन्न संक्रमणों से ग्रसित हो रहे हैं. हालांकि इसे बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

चीन की बीमारियों पर ना केवल चीन की बल्कि पूरे दुनिया की नजर रहती है. कोरोना महामारी के कारण लोगों में डर का माहौल रहता है. चीन से आई इस बीमारी पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया था. हालांकि इस दौरान कई रिपोर्ट ऐसे भी आए, जिसमें कहा गया था कि ये बीमारी आई नहीं बल्कि लाई गई थी. हालांकि चीन की ओर से कभी भी इस बात को स्वीकारा नहीं गया. एक बार फिर माना जा रहा है कि चीन में लोग बुरी तरह से बीमार हो रहे हैं. लोगों के बीच फ्लू तेजी से फैल रहा है, जिसमें इन्फ्लूएंजा ए और HMPV शामिल हैं. जो की बिल्कुल कोविड-19 की तरह है. हालांकि चीन की ओर से कोई भी बात स्वीकारा नहीं गया है. 

WHO से कोई चेतावनी नहीं

चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से अभी तक एक नई महामारी के उभरने की मान्यता नहीं दी है गई है. हालांकि कई सोशल मीडिया पोस्ट के माध्य्म से चीन के अस्पतालों में भीड़भाड़ को साफ तौर पर देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर नजर आ रहे वीडियो में से एक वीडियो में अस्पताल में अपनी बारी का इंतज़ार करते हुए मरीज़ मास्क पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि चीन में अस्पताल गंभीर 'फ्लू' प्रकोप की चपेट में हैं. जिसमें इन्फ्लूएंजा ए और HMPV शामिल हैं, जो 2020 के COVID उछाल जैसा है. इस वायरल पोस्ट को अबतक एक्स पर 12 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया है.वीडियो में अस्पताल के गलियारे में कई बुज़ुर्गों को इंतज़ार करते हुए दिखाया गया है. हालांकि वीडियो की पुष्टी भी नहीं हुई है. 

क्या है HMPV?

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV), एक वायरस जो आम सर्दी जैसे लक्षण पैदा करता है. छोटे बच्चे, बुज़ुर्ग और कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्ति विशेष रूप से कमज़ोर हैं. कोविड-19 की तरह, HMPV खाँसने या छींकने से निकलने वाली श्वसन बूंदों के ज़रिए फैलता है.