menu-icon
India Daily

उड़ते प्लेन में SEX कर रहा था कपल, छोटी सी चूक से लीक हो गया वीडियो, एयरलाइन की आई आफत

यह घटना नवंबर 2024 में SWISS फ्लाइट LX181 में हुई, जो बैंकॉक से ज्यूरिख जा रही थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल फ्लाइट के फर्स्ट-क्लास सेक्शन के पास मौजूद गैली में सेक्स कर रहा था. इस पूरी घटना को कॉकपिट के पास लगे एक लाइव-फीड कैमरे ने कैद किया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Video of couple having intercourse in a plane goes viral

स्विस इंटरनेशनल एयरलाइंस (SWISS) के क्रू सदस्यों पर एक कपल के निजी पल का वीडियो लीक करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि कपल प्लेन के कॉकपिट के पास सार्वजनिक रूप से सेक्स कर रहा था, तभी यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और प्लेन के क्रू ने इस फुटेज को अपने साथियों में शेयर कर दिया जिससे यह फुटेज वायरल हो गई. प्लेन के क्रू मेंबरों पर निजता के उल्लंघन का आरोप लगा है और अब क्रू की गंभीरता से जांच की जा रही है.

कॉकपिट के पास हुई घटना

यह घटना नवंबर 2024 में SWISS फ्लाइट LX181 में हुई, जो बैंकॉक से ज्यूरिख जा रही थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल फ्लाइट के फर्स्ट-क्लास सेक्शन के पास मौजूद गैली में सेक्स कर रहा था.

कैमरे में कैद हुआ पल
इस पूरी घटना को कॉकपिट के पास लगे एक लाइव-फीड कैमरे ने कैद किया. यह कैमरा आमतौर पर पायलटों को यह सुनिश्चित करने के लिए उपयोग किया जाता है कि कॉकपिट छोड़ना सुरक्षित है या नहीं. हालांकि, यह कैमरा रिकॉर्डिंग नहीं करता, लेकिन फ्लाइट डेक पर मौजूद किसी व्यक्ति ने कथित तौर पर एक अलग डिवाइस से इस घटना को रिकॉर्ड किया.

लीक हुआ वीडियो
लीक हुए वीडियो में कपल को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने के दौरान उसमें कुछ अनुचित टिप्पणियां भी जोड़ी गई थीं. यह संदिग्ध है कि वीडियो को पायलट या फ्लाइट अटेंडेंट में से किसी ने रिकॉर्ड और लीक किया.

एयरलाइंस का बयान और जांच
SWISS एयरलाइंस की प्रवक्ता माइक फुलरॉट ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "लोगों को उनकी स्पष्ट सहमति के बिना रिकॉर्ड करना और इन रिकॉर्डिंग्स को साझा करना हमारी गाइडलाइन्स और मूल्यों के खिलाफ है. यह डाटा प्रोटेक्शन नियमों का भी उल्लंघन है." एयरलाइंस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

प्राइवेसी का उल्लंघन 
यह घटना प्राइवेसी और प्रोफेशनल एथिक्स से जुड़े गंभीर सवाल खड़े करती है. इस तरह की घटनाओं से यात्रियों का भरोसा प्रभावित हो सकता है. SWISS एयरलाइंस ने इस बात को स्पष्ट किया है कि वे अपनी प्रक्रियाओं की समीक्षा करेंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.