VIDEO: धुआं-धुआं हुआ न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड, आग की तबाही देख गवर्नर ने घोषित की इमरजेंसी
न्यूयॉर्क राज्य की गवर्नर कैथी होचुल ने आपातकाल की स्थिति की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि राज्य एजेंसियां न्यूयॉर्क शहर के पूर्व में पाइन बैरेंस क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.
Wildfire in New York Island: न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में जंगल की आग विकराल रूप ले चुकी है, जिससे क्षेत्र में घना धुआं फैल गया है. आग के कारण कई महत्वपूर्ण इमारतों, एक रासायनिक कारखाने और एक अमेज़न गोदाम पर खतरा मंडरा रहा है. हालात को देखते हुए न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने आपातकाल की घोषणा कर दी है.
आपको बता दें कि इस भीषण आग के कारण प्रशासन को लॉन्ग आइलैंड के एक सैन्य अड्डे को खाली कराना पड़ा है. इसके अलावा, न्यूयॉर्क परिवहन विभाग ने बताया कि आग लगने के कारण ब्रुकलिन से लॉन्ग आइलैंड के मोंटौक प्वाइंट स्टेट पार्क तक जाने वाले सनराइज हाईवे के एक हिस्से को बंद कर दिया गया है.
1995 की आग से तुलना
हालांकि, इससे पहले 1995 में भी लॉन्ग आइलैंड के पाइन बैरेंस क्षेत्र में जंगल की भयंकर आग लगी थी, जिसे सनराइज फायर कहा गया. उस दौरान 5,000 एकड़ से अधिक भूमि जल गई थी और सैकड़ों लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था.
Also Read
- 'PCB को भारत की सफलता से जलन है...', BCCI के सपोर्ट में उतरे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर
- सीरियाई सिक्योरिटी फोर्स पर भगोड़े असद के समर्थकों ने घात लगाकर किया हमला, VIDEO में देखें कैसे हुई गोलियों की बारिश
- होली में गलती से नहीं बजाएं 'अश्लील बोल' वाले भोजपुरी गानें, बिहार पुलिस ने सबक सिखाने का बनाया प्लान