menu-icon
India Daily

VIDEO: धुआं-धुआं हुआ न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड, आग की तबाही देख गवर्नर ने घोषित की इमरजेंसी

न्यूयॉर्क राज्य की गवर्नर कैथी होचुल ने आपातकाल की स्थिति की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि राज्य एजेंसियां ​​न्यूयॉर्क शहर के पूर्व में पाइन बैरेंस क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Wildfire in New York Island
Courtesy: Social Media

Wildfire in New York Island: न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में जंगल की आग विकराल रूप ले चुकी है, जिससे क्षेत्र में घना धुआं फैल गया है. आग के कारण कई महत्वपूर्ण इमारतों, एक रासायनिक कारखाने और एक अमेज़न गोदाम पर खतरा मंडरा रहा है. हालात को देखते हुए न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने आपातकाल की घोषणा कर दी है.

आपको बता दें कि इस भीषण आग के कारण प्रशासन को लॉन्ग आइलैंड के एक सैन्य अड्डे को खाली कराना पड़ा है. इसके अलावा, न्यूयॉर्क परिवहन विभाग ने बताया कि आग लगने के कारण ब्रुकलिन से लॉन्ग आइलैंड के मोंटौक प्वाइंट स्टेट पार्क तक जाने वाले सनराइज हाईवे के एक हिस्से को बंद कर दिया गया है.

गवर्नर का बयान - आग अभी भी नियंत्रण से बाहर

वहीं गवर्नर होचुल ने बताया कि राज्य की एजेंसियां आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा, ''हम देख रहे हैं कि लोगों को वेस्टहैम्पटन क्षेत्र से निकाला जा रहा है, लेकिन आग अभी भी नियंत्रण से बाहर है.''

दमकलकर्मी घायल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

बता दें कि सफोक काउंटी के कार्यकारी एड रोमेन ने बताया कि इस आग से एक दमकलकर्मी गंभीर रूप से झुलस गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हवा में उठती हुई लपटें और चारों ओर फैला घना काला धुआं देखा जा सकता है.

1995 की आग से तुलना

हालांकि, इससे पहले 1995 में भी लॉन्ग आइलैंड के पाइन बैरेंस क्षेत्र में जंगल की भयंकर आग लगी थी, जिसे सनराइज फायर कहा गया. उस दौरान 5,000 एकड़ से अधिक भूमि जल गई थी और सैकड़ों लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था.