menu-icon
India Daily

Video: भगवद गीता पर हाथ रखकर काश पटेल ने ली 9वें FBI डायरेक्टर की शपथ 

भारतीय मूल के काश पटेल ने शुक्रवार को भगवद गीता पर हाथ रखकर फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के नौवें निदेशक के रूप में शपथ ली. यहां देखें वीडियो

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Kash Patel
Courtesy: X (Twitter)

Kash Patel Takes Oath On Bhagavad Gita: भारतीय मूल के काश पटेल ने शुक्रवार को भगवद गीता पर हाथ रखकर फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के नौवें निदेशक के रूप में शपथ ली. इस दौरान काश पटेल की गर्लफ्रेंड और परिवार के सदस्य मौजूद थे. उन्हें अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी ने शपथ दिलाई. काश पटेल ने क्रिस्टोफर रे की जगह FBI के निदेशक के रूप में पदभार संभाला.

काश पटेल ने शपथ लेने के बाद इसे अपने जीवन का सबसे बड़ा सम्मान बताया. उन्होंने कहा, "अमेरिकी सपने को मैं जी रहा हूं. अगर कोई सोचता है कि अमेरिकी सपना मर चुका है, तो देखिए यहां. मैं एक फर्स्ट जनरेशन भारतीय हूं और अब इस राष्ट्र की लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी को संभालने जा रहा है. ऐसा कहीं और नहीं हो सकता."

पटेल ने अपने कार्यकाल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि FBI में काम करने के दौरान एजेंसी के अंदर और बाहर दोनों जगह जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी. यहां देखें वीडियो

'काश पटेल सबसे बेहतरीन निदेशक होंगे'- ट्रंप

FBI के निदेशक के तौर पर काश पटेल की शपथ लेने से पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि "वह इस पद पर सबसे बेहतरीन निदेशक साबित होंगे." ट्रम्प ने यह भी कहा कि "एजेंट्स उन्हें बहुत पसंद करते हैं." हालांकि, डेमोक्रेट्स ने काश पटेल की नियुक्ति पर चिंता जताई है और उन्हें ट्रम्प का वफादार मानते हुए FBI पावर्स का दुरुपयोग करने का डर व्यक्त किया है. पटेल ने इन चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि वह संविधान का पालन करेंगे और बदला लेने का उनका कोई इरादा नहीं है.