Video: रूस अब अपने ही हथियारों से खाएगा चोट? लेबनान से जब्त हथियारों को इजरायल भेजेगा यूक्रेन

लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकियों के पास से जब्त भारी मात्रा में हथियारों को इजरायल अब यूक्रेन को देने जा रहा है. क्योंकि ये सभी हथियार रूस में निर्मित हैं. दोनों देशों ने तय किया है कि रूसी हथियार इजरायल और यूक्रेन के लिए खतरनाक हैं.

x

Russia-Ukraine War: आतंकी संगठनों से जब्त हथियारों को इजरायल अब यूक्रेन को देने का प्लान बना रहा है. क्योंकि ये हथियार रूस निर्मित हैं, जबकि रूस-यूक्रेन का युद्ध चल रहा है. यूक्रेनी दूतावास की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के उप विदेश मंत्री शैरेन हास्केल ने हथियारों को यूक्रेन भेजने का प्रस्ताव रखा है. इसको लेकर यूक्रेनी राजदूत येवहेन कोर्नियचुक के साथ बैठक हुई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया. 

रिपोर्ट के मुताबिक, रूस निर्मित हथियारों को इजरायल ने लेबनान के हिजबुल्लाह के ठिकानों से जब्त किया है. दरअसल, ईरान लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह संगठन को मदद पहुंचाता है. इजरायल ने सितंबर 2024 में  लेबनान पर जमीनी आक्रमण किया, जिस दौरान इन हथियारों को जब्त किया गया. 

यूक्रेन ने इजरायल का जताया आभार

बैठक के दौरान ईरान और रूस के बीच सैन्य सहयोग पर भी चर्चा हुई , जो दोनों देशों के लिए सुरक्षा जोखिम पैदा करता है. मॉस्को और तेहरान ने हाल ही में 17 जनवरी को एक रणनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर करके अपनी साझेदारी को औपचारिक रूप दिया. यूक्रेनी राजदूत ने प्रस्ताव के लिए हास्केल को धन्यवाद दिया तथा यूक्रेन और इजरायल के समक्ष मौजूद साझा खतरों को पहचानने के महत्व पर बल दिया.

रूसी और ईरानी हथियार दोनों देशों के लिए खतरा

इस दौरान इस बात पर सहमति बनी की रूसी हथियार इजरायल और यूक्रेन दोनों के लिए खतरनाक हैं. यूक्रेन के दूतावास ने इस पहल के सकारात्मक समाधान की आशा व्यक्त की तथा इसे सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.  ईरान ने रूस को हजारों शाहिद ड्रोन और कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें प्रदान की हैं , जो हथियार अक्सर यूक्रेनी शहरों पर रूस के हमलों में उपयोग किए जाते हैं.