Video: इजरायल ने सीरिया पर किया एक दशक का सबसे बड़ा हमला, धमाकों के बाद आया भूकंप
इजरायल ने सीरिया पर खतरनाक बमबारी की है, यह हमले इतने खतरनाक थे कि 820 किमी दूर रिक्टर स्केल पर महसूस किए गए. इस बमबारी का वीडियो सामने आया है.
Israel Bombing on Syria: सीरिया ने बताया कि रविवार देर रात इजरायल ने सीरिया के तटीय टार्टस क्षेत्र में हवाई हमलों की सिरीज शुरू कर दी. यह हमला इतना खतरनाक था कि इनके झटकों को रिक्टर स्केल पर महसूस किया गया है. सीरिया ने बताया कि साल 2012 के बाद से इस क्षेत्र में सबसे तीव्र बमबारी है.
इजरायली हमलों ने एयर डिफेंस सिस्टम और सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल भंडार सहित सैन्य स्थलों को निशाना बनाया. इस दौरान सीरिया के भीतर बड़े विस्फोट हुए जिन्हें वीडियो में कैद किया गया. सीरिया ने बताया कि हमलों ने 23वीं वायु रक्षा ब्रिगेड के बेस और उन्नत हथियारों को संग्रहीत करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली आस-पास की सुविधाओं को तबाह कर दिया.
सीरिया ने जताया विरोध
बशर अल-असद को हटाए जाने के बाद सीरिया के वास्तविक शासक अहमद अल-शरा ने हमलों की आलोचना की और उन्हें "बिना उकसावे के आक्रमण" कहा. हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सीरिया पुनर्निर्माण और आगे के सैन्य टकरावों से बचने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.
Also Read
- बंगाल ने बांग्लादेश के व्यापारियों को दिया तगड़ा झटका, इस मेले में नहीं लगा पाएंगे दुकान, पैसों का होगा भारी नुकसान!
- शास्त्रीय गायक और हारमोनियम वादक पंडित संजय राम मराठे नहीं रहे, जाकिर हुसैन के बाद एक और दिग्गज कलाकार की मौत
- 46 साल बाद खुले संभल के इस मंदिर के दरवाजे, अब कुएं के अंदर से मिल रही खंडित मूर्ति