menu-icon
India Daily

Valentines Day 2025: वैलेंटाइन डे पर दुनिया भर में प्रेम का उत्सव, एफिल टॉवर से लेकर बुखारेस्ट तक प्रेमियों ने किया प्यार का इजहार

वैलेंटाइन डे के मौके पर दुनिया भर में प्यार का खूबसूरत जश्न मनाया गया. पेरिस के एफिल टॉवर से लेकर जर्मनी के होहेनजोलर्न ब्रिज और टोक्यो के मंदिरों तक, प्रेमियों ने अपने प्यार का इज़हार करने के लिए अद्वितीय तरीके अपनाए.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Valentines Day 2025
Courtesy: x

Valentines Day celebration: वैलेंटाइन डे के मौके पर दुनिया भर में प्यार का खूबसूरत जश्न मनाया गया. पेरिस के एफिल टॉवर से लेकर जर्मनी के होहेनजोलर्न ब्रिज और टोक्यो के मंदिरों तक, प्रेमियों ने अपने प्यार का इज़हार करने के लिए अद्वितीय तरीके अपनाए. एसोसिएटेड प्रेस के फोटोग्राफरों ने शुक्रवार को दुनिया भर में वैलेंटाइन डे के खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद किया.

पेरिस में एफिल टॉवर पर वैलेंटाइन डे का खास नज़ारा देखने को मिला. एक कपल ने 674 सीढ़ियां चढ़कर एफिल टॉवर के ऊपरी हिस्से में एक-दूसरे को गले लगाया और चूमा. पेरिस की खूबसूरत रोशनी और एफिल टॉवर की रमणीय पृष्ठभूमि में प्रेम का यह इज़हार वैलेंटाइन डे का मुख्य आकर्षण बन गया.

बुखारेस्ट में रोमांटिक पल

रोमानिया के बुखारेस्ट में एक पार्क की बेंच पर जोड़े ने चुंबन के साथ प्यार का इज़हार किया.
सर्द मौसम और हरियाली के बीच प्रेमियों का यह रोमांटिक लम्हा वैलेंटाइन डे के खास पलों में शुमार हो गया. बुखारेस्ट की शांत फिज़ाओं में प्यार का यह प्रदर्शन युवाओं के बीच चर्चा का विषय बना रहा.

टोक्यो में दिल के आकार की पट्टिकाएं

टोक्यो के एक मंदिर में वैलेंटाइन डे पर प्रेमियों ने दिल के आकार की पट्टिकाएं पेड़ की टहनियों पर बांधकर अपने रिश्तों की मजबूती और प्रेम की अनंतता की कामना की. जापान में प्रेम प्रदर्शन का यह अनोखा तरीका परंपरा और आधुनिकता का मिलाजुला रूप दर्शाता है. पट्टिकाओं पर प्रेम संदेश, शुभकामनाएं और अनुराग भरे शब्द लिखे गए थे.

जर्मनी के होहेनजोलर्न ब्रिज पर ‘लव लॉक्स’

जर्मनी के कोलोन में होहेनजोलर्न ब्रिज पर 500,000 से अधिक ‘लव लॉक्स’ लगे हुए हैं.
प्रेमियों ने पैडलॉक पर अपने नाम और प्रेम संदेश उकेरकर ब्रिज पर लटकाए।
पैडलॉक की चाबियों को राइन नदी में फेंकने की प्रथा के साथ अमर प्रेम की प्रतिज्ञा की जाती है. लव लॉक्स का यह रोमांटिक प्रदर्शन जर्मनी में वैलेंटाइन डे का प्रमुख आकर्षण बना.

दुनिया भर में प्रेम का उत्सव

वैलेंटाइन डे के अवसर पर दुनिया भर में प्रेम के विभिन्न रूप देखने को मिले. पेरिस, बुखारेस्ट, टोक्यो, और जर्मनी में प्रेमियों ने अपने-अपने अंदाज़ में प्यार का इज़हार किया. वैलेंटाइन डे का यह वैश्विक उत्सव प्यार, भरोसे और रिश्तों की मजबूती को प्रतिबिंबित करता है. वैलेंटाइन डे की ये झलकियां प्रेम की अंतरराष्ट्रीय भाषा को साकार करती हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए प्रेम के पल

वैलेंटाइन डे के इन खूबसूरत लम्हों को सोशल मीडिया पर प्रेमियों ने साझा किया. एफिल टॉवर, लव लॉक्स, और दिल की पट्टिकाओं की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हुए.
हैशटैग #ValentinesDay2025, #LoveInParis, और #LoveLocks के ट्रेंड ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी.