UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के एक 30 वर्षीय युवक को पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, युवक, जिसकी पहचान बादल बाबू के रूप में हुई है. उसने फेसबुक पर एक महिला से दोस्ती करने के बाद उसे मिलने के लिए अवैध रूप से पाकिस्तान की सीमा पार की. बता दें कि, यह घटना पाकिस्तान के पंजाब पुलिस द्वारा मंडी बहाउद्दीन शहर में की गई गिरफ्तारी से सामने आई. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, नगला खटकरी गांव के रहने वाले 30 वर्षीय बादल बाबू को पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने मंडी बहाउद्दीन शहर से गिरफ्तार किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि बाबू ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उसने सोशल मीडिया पर महिला से एक प्रेम संबंध स्थापित किया था. जिसके बाद उसने अपनी प्रेमिका से पर्सनल तौर से मिलने के लिए बिना वैध वीजा या यात्रा दस्तावेज के पाकिस्तान में घुसने का प्रयास किया. जहां बाबू को 27 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था जब वह कोई यात्रा दस्तावेज पेश नहीं कर पाया.
पाकिस्तान की कोर्ट ने बाबू को ज्यूडिशियल कस्टड़ी में भेजा
हालांकि, पाकिस्तान पुलिस ने उसके खिलाफ पाकिस्तान के विदेशी नागरिक अधिनियम, 1946 की धारा 13 और 14 के तहत मामला दर्ज किया गया था और उसे अदालत में पेश किया गया. फिलहाल, अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जिसके बाद उसे 10 जनवरी 2025 को फिर से पेश होने का आदेश दिया गया है.
सीमापार जाने का बाबू की थी ये तीसरी कोशिश
पाकिस्तान पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच-पड़ताल में कई खुलासे सामने आए हैं. जांच में यह बात सामने आई है कि बाबू ने पहले भी भारत-पाकिस्तान सीमा पार करने का प्रयास किया था, लेकिन दोनों बार वह विफल रहा था. मगर, इस बार उसने पाकिस्तान में दाखिल होने में सफलता पा ली और मंडी बहाउद्दीन पहुंचकर वहां अपनी ऑनलाइन दोस्त से मुलाकात की. हालांकि, अब पाकिस्तान पुलिस जांच करने में जुट गई है कि बाबू का पाकिस्तान में अवैध प्रवेश सिर्फ उसके प्रेम संबंधों के कारण था या इसके पीछे अन्य कारण भी हो सकते हैं.
पहला मामला नहीं है
दरअसल, ये कोई पहला मामला नहीं है जब एक भारतीय नागरिक ने पाकिस्तान की सीमा पार करने का प्रयास किया हो. इसी साल जुलाई में भी उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति ने एक पाकिस्तानी महिला से शादी करने के लिए सीमा पार करने की कोशिश की थी, जिसे सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू और कश्मीर के खोकड़ सीमा चौकी पर पकड़ लिया था. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था.