China Taiwan Conflict: प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका के सैन्य कमांडर ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि चीन ताइवान के हालिया चुनावों के बाद अपनी ताकत दिखा सकता है. ताइवान न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी दी जा रही है.
26 जनवरी को पैसिफिक फोरम में यूएस इंडो पैसिफिक कमांडर एडमिरल जॉन सी एक्विलिनो ने कहा कि ताइवान के 13 जनवरी के इलेक्शन के बाद चीन ताइवान के खिलाफ अपने अभियान को और तेज कर सकता है. चीन पहले की तुलना में और ज्यादा सख्ती से निगरानी अभियान चला रहा है.
कमांडर ने कहा कि चीन निकट भविष्य में ताइवान के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन शुरू कर सकता है. उन्होंने इस पर आगे कहा कि बीजिंग यह कार्रवाई ताइवान को दंडित करने के रवैये से शुरू कर सकता है. इसके पीछे एक बड़ी वजह यह भी हो सकती है कि ताइवान ने 13 जनवरी को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने में सफलता हासिल की है.
अमेरिका के इंडो पैसिफिक कमांडर ने कहा कि चीन उन देशों के ऊपर दबाब बढ़ाएगा जिनके संबंध ताइवान के साथ हैं. उन्होंने इस तथ्य को भी रेखांकित किया कि नाउरू ने चुनाव नतीजों के ठीक दो दिन बाद ताइवान के साथ अपने रिश्ते तोड़ लिए. यह सब चीन की ओर से कराया गया था.