America Tax System: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने बेबाक बयानों से सियासी हलचल मचा दी है. फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने दावा किया कि टैरिफ से होने वाली आमदनी इतनी ज़्यादा हो सकती है कि वह अमेरिका की मौजूदा आयकर प्रणाली की जगह ले सकती है. उन्होंने इस विचार को 'पूरी तरह संभव' करार दिया.
इतिहास का हवाला देते हुए बोले ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि 1870 से 1913 तक अमेरिका में टैरिफ ही सरकारी कमाई का मुख्य स्रोत था और उस दौर में अमेरिका 'सबसे अमीर देशों में' गिना जाता था. 'इसकी पूरी संभावना है.' आगे ट्रंप ने कहा, ''हम इतना पैसा टैरिफ से कमा सकते हैं कि हमें आयकर की ज़रूरत ही न पड़े.''
महामंदी से जोड़ने वाली आलोचनाओं को किया खारिज
ट्रंप ने यह भी कहा कि टैरिफ को महामंदी का कारण बताना गलत है क्योंकि आर्थिक गिरावट टैरिफ लागू होने से पहले ही शुरू हो चुकी थी.
''अरबों डॉलर की कमाई हुई'' - ट्रंप
उन्होंने दावा किया कि अपने कार्यकाल में अमेरिका ने टैरिफ से प्रतिदिन 2 से 3 अरब डॉलर तक की कमाई की. उन्होंने कहा, ''हमने कभी इतनी बड़ी रकम नहीं देखी थी.'' साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि कारोबारियों की सुविधा के लिए टैरिफ दरों में अस्थायी छूट दी गई थी.
अपराधियों को भेजना चाहते हैं अल सल्वाडोर
ट्रंप ने अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले की प्रशंसा करते हुए वहां के जेल सिस्टम को 'बेहद सुरक्षित' बताया और कहा कि वे अमेरिका के हिंसक अपराधियों को वहां भेजने के लिए तैयार हैं.
टैरिफ नीति में अस्थायी नरमी
हाल ही में ट्रंप प्रशासन ने कुछ देशों पर लगाए गए टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगाई है, जबकि चीन पर टैरिफ 245% तक बढ़ा दिए हैं. इसके पीछे मकसद पुराने व्यापार घाटे को पाटना और नए सौदों की ओर बढ़ना बताया गया है.