Iran-Israel Tension: ईरान के इजरायल पर संभावित हमले की वजह से दुनियाभर की एयरलाइंस ने कई उड़ाने 21 अगस्त तक के लिए रद्द कर दी हैं. जंग की आहट को देखते हुए अमेरिका ने भी अपना घातक जंगी बेड़ा भूमध्यसागर की ओर रवाना कर दिया है. आशंका जताई जा रही है कि आज रात से जंग की शुरुआत हो सकती है.
अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने गाइडेड मिसाइल यूएसएस जॉर्जिया को मिडिल ईस्ट पहुंचने का आदेश दिया है. 154 लैंड अटैक टोमाहॉक क्रूज मिसाइलों से लैस सबमरीन तेजी से भूमध्यसागर की ओर बढ़ती जा रही है. इसके अलावा तीसरे कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के साथ यूएसएस अब्राहम लिंकन भी इसी तरफ जा रहा है. यहां पहले से ही यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट कैरियर स्ट्राइक मौजूद है.
BREAKING: CNN: Israeli intelligence believes that Hezbollah will launch an attack on August 12 and that Iran will launch an attack hours later.
— Volkan Albistan (@valbistan) August 11, 2024
Iran Hezbollah Israel US pic.twitter.com/WbqwQPtXMk
रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले अमेरिका और कई अन्य देश मिलकर प्रयास कर चुके हैं कि हमास और इजरायल के बीच सीजफायर हो जाए जिससे ईरान के मामले में हालात ज्यादा न बिगड़ें. इजरायल द्वारा हमास के राजनीतिक प्रमुख की हत्या के बाद ईरान गुस्से में है. वह बदला लेने की बात पहले ही कह चुका है. कहा जा रहा है ईरान संभवत: आज की रात हमला कर दे. सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें खास तौर से वायरल है.
USS Roosevelt To USS Lincoln: US Boosts Naval Power in Middle East As Iran Attack Looms On Israel
— Point Blank News (@_pblanknews) August 10, 2024
The USS Abraham Lincoln Carrier Strike Group, previously operating near Guam, was ordered to sail to the Middle East in order to replace the USS Theodore Roosevelt amid growing… pic.twitter.com/O9tNzrHUY8
इजरायल पर हमला करने जा रहे ईरान का साथ हिजबुल्लाह, हमास , यमन के हूती विद्रोही देंगे. अमेरिका इस वजह से भी इस इलाके में अपनी तैनाती बढ़ा रहा है. पेंटागन के सेक्रेटरी मेजर जनरल पैट राइडर ने इस दौरान इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट से भी बात की है. उन्होंने इजरायल को भरोसा दिलाया है अमेरिका उसके बचाव के लिए हर संभव कदम उठाएगा.
🚨🚨🚨Update: Tomorrow at sundown is the Anniversary of the complete destruction of the Jewish Temple in Jerusalem… twice!! It’s called Tisha B’Av in Hebrew! That is when Iran will attack! Sunset on August 12th…..🔥🔥🔥 pic.twitter.com/ERw6QSF23U
— US Civil Defense News (@CaptCoronado) August 11, 2024