menu-icon
India Daily

अमेरिका ने भेजा जंगी बेड़ा, कई फ्लाइट कैंसल, क्या आज ही शुरू होगा ईरान और इजरायल का युद्ध?

Iran-Israel Tension: ईरान आज रात इजरायल पर हमला कर सकता है. सोशल मीडिया पर इस तरह का दावा किया जा रहा है. अमेरिका ने इजरायल को किसी भी हमले से बचाने का भरोसा दिया है. अमेरिका ने मध्य-पूर्व में जंगी जहाजों का बेड़ा और सबमरीन रवाना कर दी हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Iran-Israel Tension:
Courtesy: Social Media

Iran-Israel Tension: ईरान के इजरायल पर संभावित हमले की वजह से दुनियाभर की एयरलाइंस ने कई उड़ाने 21 अगस्त तक के लिए रद्द कर दी हैं.  जंग की आहट को देखते हुए अमेरिका ने भी अपना घातक जंगी बेड़ा भूमध्यसागर की ओर रवाना कर दिया है. आशंका जताई जा रही है कि आज रात से जंग की शुरुआत हो सकती है. 

अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने गाइडेड मिसाइल यूएसएस जॉर्जिया को मिडिल ईस्ट पहुंचने का आदेश दिया है. 154 लैंड अटैक टोमाहॉक क्रूज मिसाइलों से लैस सबमरीन तेजी से भूमध्यसागर की ओर बढ़ती जा रही है. इसके अलावा तीसरे कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के साथ यूएसएस अब्राहम लिंकन भी इसी तरफ जा रहा है. यहां पहले से ही यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट कैरियर स्ट्राइक मौजूद है.

क्या आज हो सकता है हमला? 

रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले अमेरिका और कई अन्य देश मिलकर प्रयास कर चुके हैं कि हमास और इजरायल के बीच सीजफायर हो जाए जिससे ईरान के मामले में हालात ज्यादा न बिगड़ें. इजरायल द्वारा हमास के राजनीतिक प्रमुख की हत्या के बाद ईरान गुस्से में है. वह बदला लेने की बात पहले ही कह चुका है. कहा जा रहा है ईरान संभवत: आज की रात हमला कर दे. सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें खास तौर से वायरल है. 

 

अमेरिका ने दिया मदद का भरोसा 

इजरायल पर हमला करने जा रहे ईरान का साथ हिजबुल्लाह, हमास , यमन के हूती विद्रोही देंगे. अमेरिका इस वजह से भी इस इलाके में अपनी तैनाती बढ़ा रहा है. पेंटागन के सेक्रेटरी मेजर जनरल पैट राइडर ने इस दौरान इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट से भी बात की है. उन्होंने इजरायल को भरोसा दिलाया है अमेरिका उसके बचाव के लिए हर संभव कदम उठाएगा.