menu-icon
India Daily

भारत के दौरे पर आएंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD Vance, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, जयपुर और आगरा की भी करेंगे सैर

JD Vance India Visit: भारत और अमेरिका इस समय एक व्यापक व्यापार समझौते की दिशा में काम कर रहे हैं. फरवरी में दोनों देशों ने इस दिशा में पहले चरण की बातचीत पूरी की थी. इस समझौते का लक्ष्य 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक ले जाना है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
US Vice President JD Vance will visit India next week meet PM Modi also visit Jaipur and Agra
Courtesy: Social Media

JD Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वांस अगले सप्ताह में भारत के दौरे पर आएंगे. यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत तेज हो गई है. जेडी वांस पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही वांस भारत के सांस्कृतिक शहरों जयपुर और आगरा की भी यात्रा करेंगे.

उपराष्ट्रपति वांस अपनी पत्नी उषा वांस और बच्चों ईवान, विवेक और मिराबेल के साथ 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक इटली और भारत की यात्रा करेंगे. उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना है.

PM मोदी से खास मुलाकात

भारत दौरे के दौरान वांस राजधानी नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच व्यापार, सुरक्षा और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब भारत और अमेरिका के बीच एक बड़े व्यापार समझौते को लेकर उम्मीदें बनी हुई हैं.

जयपुर और आगरा में सांस्कृतिक दौरा

अपनी भारत यात्रा के दौरान वांस परिवार जयपुर और आगरा की ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण भी करेगा. वे यहां की सांस्कृतिक विरासत, कला और इतिहास से रूबरू होंगे. ताजमहल और जयपुर के किले जैसे स्थल उनके यात्रा कार्यक्रम में शामिल हैं.

पिछली मुलाकात में मिले थे खास तोहफे

फरवरी में फ्रांस में हुई पिछली मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने वांस के बच्चों को भारतीय संस्कृति से जुड़े उपहार दिए थे. विवेक वांस को लकड़ी से बना रेलगाड़ी का खिलौना, ईवान को भारतीय लोक चित्रों वाला जिगसॉ पज़ल और मिराबेल को इको-फ्रेंडली अक्षर सेट भेंट किया गया था. वांस ने पीएम मोदी को "दयालु और विनम्र" बताया और कहा कि उनके बच्चे इन तोहफों से बेहद खुश हुए.

सम्बंधित खबर