Zelensky appeal to Trump: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि यदि यूक्रेन में किसी भी प्रभावी शांति रक्षा बल की तैनाती होती है, तो इसमें अमेरिकी सैनिकों का शामिल होना अनिवार्य होगा. यह बयान उन्होंने रूस के साथ आगामी वार्ता से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से आग्रह करते हुए दिया.
Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक ज़ेलेंस्की ने जोर देकर कहा कि यूक्रेन में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका का सक्रिय योगदान जरूरी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय शांति बल में संयुक्त राज्य अमेरिका की उपस्थिति यह सुनिश्चित करेगी कि न केवल यूक्रेन, बल्कि समूचे यूरोप में सुरक्षा को मजबूत किया जा सके.
JUST IN: 🇺🇦🇺🇸 Ukrainian President Zelensky says he wants US troops on the front lines in Ukraine to secure peace with Russia.
— BRICS News (@BRICSinfo) January 22, 2025
pic.twitter.com/FTIXTAi9v3
डोनाल्ड ट्रम्प से की अहम अपील
ज़ेलेंस्की ने ट्रम्प को संबोधित करते हुए कहा कि यह समय अंतरराष्ट्रीय समुदाय, विशेष रूप से अमेरिका, की मजबूत नेतृत्व क्षमता दिखाने का है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी सैनिकों की भागीदारी से शांति प्रयासों की प्रामाणिकता और प्रभावशीलता में वृद्धि होगी.
शांति रक्षा बल की तैनाती पर ज़ोर
ज़ेलेंस्की ने यह भी कहा कि रूस के साथ चल रहे संकट के बीच शांति रक्षा बल की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने कहा, “कोई भी प्रभावी शांति रक्षा मिशन अमेरिकी सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकता."
रूस से बातचीत पर भी रखी राय
ज़ेलेंस्की ने स्पष्ट किया कि रूस के साथ वार्ता केवल तभी सफल होगी, जब अंतरराष्ट्रीय समुदाय स्पष्ट संदेश देगा कि यूक्रेन की सुरक्षा को लेकर वह प्रतिबद्ध है.