menu-icon
India Daily

महिला टीचर ने 12 साल के नाबालिग छात्र से दो साल तक किया रेप, घिनौनी हरकत का 10 साल बाद हुआ खुलासा

टीचर ने जब इसकी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया तब उसकी उम्र 37 साल थी. दो सालों तक उसने 12 साल के छात्र को अपनी हवस का शिकार बनाया. पीड़ित के बयानों और सबूतों ने इसकी पुष्टि होने की बात पुलिस ने की है.

Teacher told why she had Intercourse with 17 year old student held her husband responsible

शिक्षक और शिष्य के रिश्ते को दुनिया में बड़े सम्मान की नजर से देखा जाता है, लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इस परंपरा पर बड़ा दाग लगा दिया है. 47 साल की एक महिला टीचर को 12  साल के नाबालिग के साथ जबरदस्ती यौन संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. टीचर ने 37 साल की उम्र में इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. अब करीब 10 साल बाद 24 अप्रैल को उसे कई बार छात्र के साथ रेप के आरोप में ओपेलिका पुलिस ने गिरफ्तार किया.

आइए आपको बताते हैं कि ये मामला कहां का है. अमेरिका में ओपेलिका में 14 अप्रैल को एक अभिभावक ने दावा कि उसके बेटे के साथ जिल ब्रिसेंडाइन कैंपबेल नाम  की महिला ने कई बार रेप किया जब वो सातवीं और आठवीं क्लास में पढ़ता था.  उन्होंने ओपेलिका सिटी स्कूल के अधीक्षक डॉ. फैरेल सेमोर को जो रिपोर्ट सौंपी है.
उसमें इस घिनौनी करतूत का खुलासा हुआ है.

साल 2003 से स्कूल में थी टीचर

इस मामले के सामने आने के बाद स्कूल सिस्टम ने तुरंत कानूनी एजेंसियों को इसके बारे में जानकारी दी, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई. जुलाई 2003 से ओपेलिका मिडिल स्कूल में  टीचिंग का काम करने वाली कैंपबेल को यौन शोषण की कई धाराओं में गिरफ्तार किया गया है. इसी के साथ कैंपबेल को स्कूल ने प्रशासनिक अवकाश पर भेज दिया गया है. 7 मई को फिर से टीचर को कोर्ट में पेश होना है.

साल 2015 में शुरू किया यौन शोषण 

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, कैंपबेल ने 12 साल के लड़के का साल 2015 में यौन शोषण शुरू कर किया. इस दौरान न सिर्फ उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए बल्कि इसके साथ ऑरेल सेक्स भी किया. दो साल उसने नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया. जांचकर्ताओं का कहना है कि कैंपबेल ने पीड़ित को जो टेक्स्ट संदेश भेजे थे. उससे  दुर्व्यवहार की पुष्टि होती है. पुलिस ने जो बयान जारी किया है उसके मुताबिक दो हफ्तों तक की गई जांच में टीचर के खिलाफ सबूत मिले हैं. पीड़ित के बयानों से भी इस बात की पुष्टि होती है.

अमेरिका में लगातार सामने आ रहे हैं ऐसे मामले

अमेरिका में शिक्षकों द्वारा छात्रों के साथ जबरदस्ती और अवैध तरीके से यौन संबंध रखने के मामले चिंता का विषय है. हाल की रिपोर्टों के मुताबिक 014 और 2019 के बीच 500 से ज्यादा मामले सामने आए, जिसमे टीचरों ने छात्रों के साथ गंदी हरकतें की. हर 10 में एक छात्र ने किसी न किसी रूप में यौन दुर्व्यवहार को झेला.