US Disaster: भयंकर तूफान से अमेरिका में तबाही, अब तक 17 की मौत; सैकड़ों घर तबाह
US Disaster: टेक्सास में आए तूफान के कारण स्थिति और गंभीर हो गई है. टेक्सास डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी के अनुसार, तेज हवाएं, धूल भरे तूफ़ान और निकटवर्ती जंगल में लगी आग से उत्पन्न धुआं हालात को और चुनौतीपूर्ण बना रहा है.
Us Storm Destruction: अमेरिका के कई राज्यों में आए भीषण तूफान ने भारी तबाही मचाई है. मिसौरी, टेक्सास और अर्कांसस में इस तूफान की चपेट में आने से अब तक 17 से अधिक लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. तेज हवाओं, धूल भरी आंधियों और जंगलों में लगी आग के कारण हालात और भी गंभीर हो गए हैं.
मिसौरी, टेक्सास और अर्कांसस में सबसे ज्यादा नुकसान
बता दें कि राज्य के गवर्नर माइक केहो के अनुसार, शनिवार सुबह मिसौरी में 19 बवंडरों के कारण 10 लोगों की मौत हो गई. अर्कांसस में 3 लोगों की जान चली गई और 29 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अधिकारियों का कहना है कि यह प्रारंभिक आंकड़ा है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
तूफान के कारण जंगलों में लगी भीषण आग
टेक्सास डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी के अनुसार, तेज हवाओं और धूल भरी आंधियों ने जंगलों में आग को और भड़का दिया. हजारों वर्ग किलोमीटर में फैले जंगल जलकर राख हो गए, जिससे वायु गुणवत्ता भी बेहद खराब हो गई. स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है. वहीं अगर एनबीसी न्यूज के अनुसार बात करें तो 100 से अधिक जंगलों में आग लग गई है और इस घटना में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों घरों में बिजली गुल होने की खबर है, हालांकि यह आंकड़ा बढ़ सकता है.
गंभीर कार दुर्घटनाएं, चार लोगों की मौत
वहीं तूफान की वजह से टेक्सास में कई सड़क दुर्घटनाएं भी हुईं. अधिकारियों के अनुसार, तेज हवाओं और कम दृश्यता के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए, जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई.
'इतना भयानक तूफान पहले कभी नहीं देखा'
टेक्सास डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी की सार्जेंट सिंडी बार्कले ने कहा, ''हमारे राज्य में पहले भी बड़े तूफान आए हैं, लेकिन यह अब तक का सबसे भयानक था. जब मैं दुर्घटनास्थल पर पहुंची, तो कई बार अपनी कार के हुड के पीछे का हिस्सा भी देख पाना मुश्किल हो रहा था.''
तूफान का खतरा अभी भी बरकरार
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में शुक्रवार रात से अब तक 25 बवंडर आ चुके हैं. मिसिसिपी और अलबामा में रविवार सुबह तक तूफान का खतरा बना हुआ है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह तूफान पूर्वी जॉर्जिया, कैरोलिनास और मध्य-अटलांटिक तक फैल सकता है.
नागरिकों को दी गई चेतावनी
घटना के बाद सरकारी अधिकारियों ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहें और मोबाइल होम्स को तुरंत खाली कर दें. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें और सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं.
Also Read
- Abu Qatal: पाकिस्तान में मारा गया भारत का दुश्मन, लश्कर-ए-तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकी अबू कताल का खात्मा, हाफिज सईद का था करीबी
- गौतम गंभीर के हाथों में रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी का भविष्य! BCCI ने हेड कोच को सौंपी जिम्मेदारी
- Petrol Diesel Price Today: फिर बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, सफर से पहले जान लें अपने शहर का नया रेट