अमेरिका के वाशिंगटन डीसी से हैरान कर देने वाली घटना घटी है. यहां पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस ने व्हाइट हाउस के पास एक हथियारबंद शख्स को गोली मार दी है. इस दौरान सीक्रेट सर्विस ने दिए एक बयान में कहा कि वह शख्स हथियार लिए हुए था और व्हाइट हाउस की ओर घुसने की कोशिश कर रहा था. बताया जा रहा है कि, उस दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में मौजूद नहीं थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार (9 मार्च) की रात को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने व्हाइट हाउस के पास एक व्यक्ति को गोली मारी, जिसे अधिकारियों के अनुसार "आत्महत्या करने का प्रयास" करने वाला बताया जा रहा है. उस समय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में थे. हालांकि, इस घटना में कोई अन्य घायल नहीं हुआ है.
Secret Service personnel were involved in a shooting following an armed encounter with a person of interest shortly after midnight on March 9 at 17th and G Streets NW. Media staging area will be at 17th and Pennsylvania. pic.twitter.com/0sEH7ma0BE
— Anthony Guglielmi (@SecretSvcSpox) March 9, 2025
जानिए क्या है पूरा मामला?
सीक्रेट सर्विस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, यह गोलीबारी रविवार रात करीब आधी रात के आसपास व्हाइट हाउस से एक ब्लॉक की दूरी पर हुई. बयान में बताया गया, "9 मार्च को एक व्यक्ति को सीक्रेट सर्विस के कर्मियों द्वारा गोली मारी गई, जब वह कानून प्रवर्तन अधिकारियों से हथियारबंद मुठभेड़ में शामिल हुआ.
इसमें आगे कहा गया, "यह घटना मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग की आंतरिक मामले टीम द्वारा जांची जा रही है, जो डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में कानून प्रवर्तन अधिकारियों से जुड़ी सभी गोलीबारी की जांच करती है.
घटना पर क्या बोले सीक्रेट सर्विस कर्मी!
घटना पर बोलते हुए सीक्रेट सर्विस कर्मियों ने कहा कि, "जैसे ही अधिकारी व्यक्ति के पास पहुंचे, उसने एक हथियार निकाला और इसके बाद हथियारबंद मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सीक्रेट सर्विस की टीम के कर्मियों ने गोली चलाई. जिसके बाद संदिग्ध शख्स को एक अस्पताल में भेजा गया, जहां उसकी हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. इस घटना में सीक्रेट सर्विस के किसी भी कर्मी को चोट नहीं आई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ हमले की बढ़ती घटनाएं
यह घटना ऐसे समय में घटी है जब पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ तीन हत्यारों के प्रयास हो चुके हैं. जहां पहला हमला 13 जुलाई को हुआ था, जब ट्रंप की एक रैली के दौरान पेंसिल्वेनिया के बटलर में उन्हें गोली लगी थी. फिलहाल, अमेरिकी अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर और कड़े उपाय किए जा रहे हैं.