कमला हैरिस पर डोनाल्ड ट्रंप का अब तक का सबसे बड़ा हमला, कहा- वे मानसिक रूप से 'दिव्यांग'
US Presidential Elections: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप ने एक चुनावी भाषण में डेमोक्रेटिक कैंडिडेट कमला हैरिस पर अब तक सबसे बड़ा हमला बोला. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति को मानसिक रूप से अक्षम और मानसिक दिव्यांग बताया.
US Presidential Elections: डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कमला हैरिस के खिलाफ सबसे कठोर बयानबाजी करते हुए उन्हें मानसिक दिव्यांग बता डाला. इसके अलावा, ट्रंप ने अप्रवासियों पर भी हमला किया, जो अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं. विस्कॉन्सिन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति हैरिस को मानसिक रूप से दिव्यांग और मानसिक रूप से अक्षम बताया. ट्रंप ने शुक्रवार को अपने 2024 के राष्ट्रपति अभियान में पहली बार अमेरिका-मैक्सिको सीमा का दौरा किया.
रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के साथ अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अप्रवासियों के पोस्टर लगे हुए थे, जिन्हें हत्या और अन्य हिंसक अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया है तथा बैनर लगे हुए थे जिन पर लिखा था 'प्रवासी अपराध समाप्त करें' और अवैध लोगों को तुरंत अमेरिका से बाहर निकालें.
उनका भाषण असामान्य रूप से लगभग पूरी तरह से अवैध अप्रवासियों के लिए समर्पित था. उन्होंने हिंसक अपराध करने वालों को राक्षस, निर्मम हत्यारा और घिनौना जानवर बताया. 5 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले ट्रंप और हैरिस के बीच कड़ी टक्कर है.
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर भी लगाया बड़ा आरोप
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हैरिस के अलावा राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भी निशाना साधा. उन्होंने बाइडेन पर अवैध अप्रवासियों को अमेरिका में प्रवेश की अनुमति देने का आरोप लगाया और कुछ प्रवासियों पर संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों के साथ बलात्कार, लूटपाट, चोरी, लूट और हत्या करने का आरोप लगाया.
ट्रंप का भाषण विस्कॉन्सिन के छोटे से शहर प्रेयरी डू चिएन में हुआ, जहां सितंबर में अमेरिका में एक वेनेजुएला के नागरिक को एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न करने और उसकी बेटी पर हमला करने के आरोप में अवैध रूप से हिरासत में लिया गया था.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बाइडेन के प्रशासन के दौरान लगभग 7 मिलियन प्रवासियों को अवैध रूप से यूएस-मैक्सिको सीमा पार करने पर गिरफ्तार किया गया है, जो एक रिकॉर्ड संख्या है, जिसने ट्रंप और साथी रिपब्लिकनों की ओर से हैरिस और बाइडेन की आलोचना को बढ़ावा दिया है.
Also Read
- दुनिया के सबसे बड़े मंच पर भारत की दहाड़, 'अब केवल POK को बहाल करना ही बचा है', UNGA में बोले विदेश मंत्री जयशंकर
- न रुकेगा, न ठहरेगा, एक-एक करके दुश्मनों को ठिकाने लगाएगा इजरायल, IDF की एयरस्ट्राइक में ढेर हुआ एक और हिजबुल्लाह कमांडर
- वीटो पावर बनने में भारत के सामने क्या हैं चुनौतियां? क्यों बार-बार रोड़ा बन रहा है चीन, यहां समझिए पूरी बात