US Presidential Election 2024: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है. इस चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस एक दूसरे के आमने सामने हैं. दरअसल जुलाई में राष्ट्रपति जो बिडेन के चुनाव अभियान से बाहर होने के बाद कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ राष्ट्रपति पद की दौड़ में एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरी हैं. तब से उनका नाम कई सर्वेक्षणों में सबसे ऊपर रहा है. जो नवंबर के चुनावों से पहले की लड़ाई में वोटों का निर्धारण तय कर रहा है.
हाल ही स्विंग राज्यों के एक नए टेलीग्राफ सर्वेक्षण में पहली बार यह भविष्यवाणी की गई है कि कमला चुनाव प्रक्रिया के दौरान इस अभियान में सबसे ऊपर रहने वाली है, क्योंकि वह इस चुनाव में पहले हफ्तों से ही अपना बढ़ता बना रही है.
आउटलेट के लिए रेडफील्ड एंड विल्टन स्ट्रेटेजीज द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में पाया गया कि हैरिस को पेंसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन और मिशिगन के प्रमुख राज्यों की कमान संभालने का अनुमान है. इसके अलावा 2020 में बिडेन की जीत के रास्ते की तरह, हैरिस कथित तौर पर मध्य-पश्चिमी रस्ट बेल्ट राज्यों से समर्थन पर भी निर्भर हैं. वहीं ट्रंप को एरिज़ोना, जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलिना के सन बेल्ट स्विंग राज्यों पर हावी होने का अनुमान है वे दोनों नेवादा के लिए 47% पर बराबर हैं. ऐसे में दोनों एक दूसरे को कांटो की टक्कर दे रहे हैं.
बता दें कि आज यानी 4 सितंबर को डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज की एक बहस का प्रपोज किया था लेकिन कमला हैरिस ने इसमें शामिल होने से साफ इनकार कर दिया था. अब इस डिबेट को 10 सितंबर को आयोजित किया जाएगा.