menu-icon
India Daily

US Presidential Election 2024: हार रहे थे जो बाइडेन, एक फैसला और पलट गई पूरी बाजी, समझिए अमेरिका में क्या हुआ है कमाल

US Presidential Election 2024: आउटलेट के लिए रेडफील्ड एंड विल्टन स्ट्रेटेजीज द्वारा किए गए एक हालिया सर्वेक्षण में पाया गया कि हैरिस को पेंसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन और मिशिगन के प्रमुख राज्यों की कमान संभालने का अनुमान है, जो कि ट्रंप के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है. वहीं कुछ लोग कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाने को लेकर बाइडन के फैसले को भी सही करार दिया जा रहा है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Trump and kamala

US Presidential Election 2024: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है. इस चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस एक दूसरे के आमने सामने हैं. दरअसल जुलाई में राष्ट्रपति जो बिडेन के चुनाव अभियान से बाहर होने के बाद कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ राष्ट्रपति पद की दौड़ में एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरी हैं. तब से उनका नाम कई सर्वेक्षणों में सबसे ऊपर रहा है. जो नवंबर के चुनावों से पहले की लड़ाई में वोटों का निर्धारण तय कर रहा है.

राष्ट्रपति का ताज किसके सिर सजेगा, यह तो नवंबर में तय हो जाएगा लेकिन इसके लिए फिलहाल मैदान में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के प्रतिदंद्वी एक दूसरे के साथ रस्साकशी कर रहे हैं. जिसमें कुछ सर्वे एक पक्ष में है तो अन्य इसके ठीक विपरीत है. 

सर्वे में आगे चल रही कमला?

हाल ही स्विंग राज्यों के एक नए टेलीग्राफ सर्वेक्षण में पहली बार यह भविष्यवाणी की गई है कि कमला चुनाव प्रक्रिया के दौरान इस अभियान में सबसे ऊपर रहने वाली है, क्योंकि वह इस चुनाव में पहले हफ्तों से ही अपना बढ़ता बना रही है.

ट्रंप का दांव या कमला का कमाल?

आउटलेट के लिए रेडफील्ड एंड विल्टन स्ट्रेटेजीज द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में पाया गया कि हैरिस को पेंसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन और मिशिगन के प्रमुख राज्यों की कमान संभालने का अनुमान है. इसके अलावा 2020 में बिडेन की जीत के रास्ते की तरह, हैरिस कथित तौर पर मध्य-पश्चिमी रस्ट बेल्ट राज्यों से समर्थन पर भी निर्भर हैं. वहीं ट्रंप को एरिज़ोना, जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलिना के सन बेल्ट स्विंग राज्यों पर हावी होने का अनुमान है वे दोनों नेवादा के लिए 47% पर बराबर हैं. ऐसे में दोनों एक दूसरे को कांटो की टक्कर दे रहे हैं. 

10 सितंबर को होगी फॉक्स न्यूज डिबेट

बता दें कि आज यानी 4 सितंबर को डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज की एक बहस का प्रपोज किया था लेकिन कमला हैरिस ने इसमें शामिल होने से साफ इनकार कर दिया था. अब इस डिबेट को 10 सितंबर को आयोजित किया जाएगा.