menu-icon
India Daily

US Presidential Election: सर्वे में आगे रहने के बाद ग्रह-नक्षत्र भी कमला के फेवर में! एस्ट्रोलॉजर ने कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी

US Presidential Election: अमेरिका के नस्त्रेदमस कहे जाने वाले एलन लिक्टमैन ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. अमेरिकी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एलन इससे पहले भी कई सटीक भविष्यवाणियां कर चुके हैं. उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए अमेरिकी की राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक कैंडिडेट कमला हैरिस की जीत का दावा किया है. इससे पहले वे अलग-अलग सर्वे में ट्रंप पर भारी दिखीं हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
US Presidential Election
Courtesy: pinterest

US Presidential Election:  अमेरिकी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एलन लिक्टमैन का कहना है कि डेमोक्रेटिक कैंडिडेट कमला हैरिस, रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप को हरा देंगी. ये दावा करने वाले एलन लिक्टमैन इससे पहले 1984 में रोनाल्ड रीगन की जीत का दावा किया था. इसके बाद से लगभग हर चुनाव के परिणाम की वे सटीक भविष्यवाणी करते रहे हैं. एलन लिक्टमैन को राष्ट्रपति चुनाव के लिए भविष्यवाणी करने वाला 'नस्त्रेदमस' माना जाता है.

फिलाडेल्फिया में डोनाल्ड ट्रम्प और कमला हैरिस के बीच एबीसी की 10 सितंबर को बहस होनी है. इससे पहले ही अमेरिकी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर इतिहासकार एलन लिक्टमैन ने इस साल के चुनावी नतीजों से पहले ही कमला की जीत पर मुहर लगा दी. लिक्टमैन उन चंद लोगों में से एक हैं, जिन्होंने 2016 में रिपब्लिकन कैंडिडेट के जीतने की भविष्यवाणी की थी. अमेरिकी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने जो बाइडेन बनाम डोनाल्ड बहस के बाद ये भी दावा किया कि बाइडेन का राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होना डेमोक्रेट्स के लिए अच्छा नहीं होगा. 

हालांकि, अब जबकि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का कार्यभार संभाल लिया है, लिक्टमैन ने दो महीने पहले ही भविष्यवाणी कर दी है कि पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली एशियाई-अमेरिकी उपराष्ट्रपति 5 नवंबर को ट्रम्प पर विजय प्राप्त करेंगी.

लिक्टमैन ने पिछले 10 में से 9 चुनावों की सटीक भविष्यवाणी की

डॉक्टर एलन लिक्टमैन का चुनावों की भविष्यवाणी करने का रिकॉर्ड अद्भुत रहा है. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने पिछले 10 में से 9 चुनावी नतीजों की सटीक भविष्यवाणी की है. गुरुवार, 5 सितंबर को पोस्ट किए गए न्यूयॉर्क टाइम्स के एक वीडियो के अनुसार, लिक्टमैन की अगली बार राष्ट्रपति पद के लिए पसंद कमला हैरिस हैं. कमला हैरिस 'व्हाइट हाउस की की-फैक्टर' एनालिसिस के अनुसार इनमें से आठ कैटेगरी में ट्रंप से आगे हैं, जो किसी उम्मीदवार की चुनाव जीतने की संभावनाओं को निर्धारित करने के लिए 13 'की-फैक्टर' पर विचार करता है. इस बीच, ट्रंप के पास तीन हैं.

लिक्टमैन को नहीं लगता कि ट्रंप वापसी करेंगे

अमेरिकी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को नहीं लगता कि ट्रंप फिर से व्हाइट हाउस में वापसी करेंगे. 77 साल के इतिहासकार ने अगस्त की शुरुआत में ​​कहा था कि ट्रंप के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस की मौजूदगी रिजल्ट को प्रभावित करेगी.

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए लिक्टमैन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि उपराष्ट्रपति पद के लिए कोई ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो किसी भी कारण से राष्ट्रपति के पद छोड़ने पर प्रभावी रूप से बागडोर संभाल सके.