menu-icon
India Daily

पश्चिम एशिया की यात्रा कर सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह पश्चिम एशिया की यात्रा पर विचार कर रहे हैं. ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ में ओरेकल के सीटीओ लैरी एलिसन, सॉफ्टबैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मासायोशी सोन और ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ एक संयुक्त समाचार सम्मेलन के दौरान क्या कहा, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
US President Trump

वाशिंगटन, 22 जनवरी (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह पश्चिम एशिया की यात्रा पर विचार कर रहे हैं. ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ में ओरेकल के सीटीओ लैरी एलिसन, सॉफ्टबैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मासायोशी सोन और ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ एक संयुक्त समाचार सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘हम पश्चिम एशिया की यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन अभी नहीं, क्योंकि अभी बंधक वापस आ रहे हैं. उनमें से कुछ को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. एक महिला का हाथ लगभग गायब है…. आपको पता है कि यह कैसे हुआ?’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं यहां नहीं होता, तो बंधक कभी वापस नहीं आते. वे सभी मारे गए होते. अगर जो बाइडन ने यह समझौता डेढ़ साल पहले, दो साल पहले किया होता… तो ऐसा कभी नहीं होता.’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप छह महीने पहले की बात करें तो बंधकों में से कई युवा जीवित थे. युवा इस तरह नहीं मरते लेकिन अब वे मर रहे हैं. उन्हें मारा जा रहा है. बाइडन इस समझौते को पूरा नहीं कर सके. मैंने समयसीमा तय की और उसके बाद ही यह पूरा हो पाया.’’

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)