अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को नहीं मिली करोड़ों रुपए की चमचमाती टेस्ला कार चलाने की अनुमति, जानें क्यों?
हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करोड़ों रुपए की टेस्ला कार खरीदी है. हालांकि ट्रंप को इस कार को चलाने की अनुमति नहीं दी गई. आखिर ऐसा क्यों हुआ? आइए जानते हैं.
मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के लिए चमचमाती लाल टेस्ला कार खरीदी. दरअसल, ट्रंप ने ऐसा अपने वफादार एलन मस्क की कंपनी का समर्थन करने के लिए किया जिनकी कंपनी के शेयर लगातार गिर रहे हैं और जिन्हें ट्रंप सरकार में कर्मचारियों की छंटनी को लेकर लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. ट्रंप ने मॉडल एस की ड्राइवर सीट पर बैठकर कहा, "वाह, यह बहुत खूबसूरत है." एलन मस्क उनके साथ पैसेंजर सीट पर बैठे और मजाक में कहा कि यह "सीक्रेट सर्विस को परेशान कर देगा." दोनों ने इस कार की खासियत पर चर्चा की, जो कुछ ही सेकंड में 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
ट्रंप नहीं चला पाए टेस्ला कार
ट्रंप ने कार करीदी जरूर लेकिन वे इसे चला नहीं सके. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि वह इस टेस्ला कार को चलाने में असमर्थ हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति होने के नाते सुरक्षा कारणों से उन्हें सार्वजनिक सड़कों पर गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा, यह भी साफ नहीं है कि उनका ड्राइविंग लाइसेंस अब वैध है या नहीं.
मुझे इसे चलाने की इजाजत नहीं
इसे "बुरी खबर" बताते हुए ट्रंप ने कहा, "मैं टेस्ला खरीदने जा रहा हूं, लेकिन मैं इसे चला नहीं सकूंगा. मुझे गाड़ी चलाना बहुत पसंद है, लेकिन लंबे समय से मैंने ऐसा नहीं किया. मैं इसे व्हाइट हाउस में रखूंगा और अपने स्टाफ को इस्तेमाल करने दूंगा. वहां के लोग इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं. क्या आप यकीन करेंगे कि मुझे इसे चलाने की इजाजत नहीं है?"
हालांकि, राष्ट्रपति निजी संपत्ति पर गाड़ी चला सकते हैं. मई 2021 में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए मिशिगन के डियरबॉर्न में फोर्ड एफ-150 लाइटनिंग इलेक्ट्रिक कार चलाई थी. पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश ने 2017 में सीएनबीसी के "जे लेनो’s गैरेज" में बताया कि वह अपने टेक्सास रैंच पर गाड़ी चलाते हैं, लेकिन पिछले 25 सालों से सार्वजनिक सड़क पर नहीं चले. 2015 में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने "जिमी किमेल लाइव!" पर खुलासा किया कि उन्होंने एक बार व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में एक पूर्व स्टाफ की इलेक्ट्रिक कार चलाई थी.
ट्रंप का समर्थन और सीमाएं
ट्रंप का यह कदम टेस्ला और एलन मस्क के प्रति उनका समर्थन दर्शाता है, लेकिन सुरक्षा नियमों के कारण वह खुद इस शानदार कार का आनंद नहीं ले पाएंगे. उनकी यह टिप्पणी उनके प्रशंसकों और स्टाफ के बीच चर्चा का विषय बन गई है.